500 से 5000 रूपये में लीजिये इस विवि की फर्जी डिग्री, पूर्व शिक्षामंत्री की भी बनी बीए की फर्जी मार्कशीट

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-05 17:38 IST
500 से 5000 रूपये में लीजिये इस विवि की फर्जी डिग्री, पूर्व शिक्षामंत्री की भी बनी बीए की फर्जी मार्कशीट

फर्जी डिग्री के बल पर किसी को सरकारी नौकरी मिल गई और कोई प्राइवेट कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी कर रहा है। हद तो तब हो गई जब पूर्व शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह की स्नातक की मार्कशीट भी फर्जी निकली। दरअसल जयपुर के करौली के गांव तिघरिया में फर्जी दस्तावेज बनाने का काम कुटीर उद्योग की तरह से हो रहा है। इस गांव में भारत की किसी भी विवि और शिक्षा बोर्ड की फर्जी डिग्री, पेन कार्ड, आधार कार्ड बनाये जाते है। इतना ही नहीं फर्जी डिग्री का व्यापर करने वालों ने विभिन्न विवि की मार्कशीट और डिग्री के फॉर्मेट डिज़ाइन करवा रखे है। डिमांड पर केवल नाम, पिता/माता का नाम, जन्म तिथि तथा क्लास की एंट्री भरने पर डिग्री और मार्कशीट मिनटों में छपकर तैयार हो जाती है। जानकारी के अनुसार अब तक 40 हजार से अधिक फर्जी मार्कशीट बनाई जा चुकी है। इसके अतिरिक्त यहाँ केवल 5000 रूपये में गाड़ी की आरसी भी कुछ ही मिनट में उपलब्ध जाती है

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS