अमित पाल बने नगर निगम आयुक्त, एसडीएम सदर संदीप भागिया बने मुजफ्फरनगर सीडीओ

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 13:06 IST
अमित पाल बने नगर निगम आयुक्त, एसडीएम सदर संदीप भागिया बने मुजफ्फरनगर सीडीओ
मेरठ। शासन ने कई आईएएस को इधर से उधर भेज दिया है। लगभग दो महीने इंतजार के बाद योगी सरकार ने सोनभद्र के सीडीओ आईएएस अधिकारी अमितपाल शर्मा को नया नगर आयुक्त नियुक्त किया है। इसके साथ ही मेरठ के एसडीएम सदर संदीप भागिया को मुजफ्फरनगर का नया सीडीओ बनाया गया है।
 
गौरतलब है कि गत 15 अप्रैल को मेरठ नगर निगम के तत्कालीन नगर आयुक्त मनीष बंसल को जिलाधिकारी संभल बनाकर भेजा गया था। तब से नगर आयुक्त का पद रिक्त था। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार प्रभारी नगर आयुक्त के पद पर तैनात रहे। मेयर सुनीता वर्मा और उच्चाधिकारियों की ओर से शासन को पत्र भेजकर शीघ्र नगर आयुक्त के पद पर तैनाती का अनुरोध किया गया था। गुरुवार को योगी सरकार ने 2016 बैच के युवा आईएएस अधिकारी और सोनभद्र के सीडीओ अमित पाल शर्मा को मेरठ का नया नगर आयुक्त नियुक्त कर दिया। इसके साथ ही, 2018 बैच के आईएएस और मेरठ के एसडीएम सदर संदीप भागिया को मुजफ्फरनगर का नया सीडीओ नियुक्त किया है। संदीप भागिया मेरठ में 7 अगस्त 2020 से एसडीएम के पद पर तैनात रहे है।

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS