एंटी करप्शन टीम ने 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा अवर अभियंता धीरज कुमार

  • [By: Meerut Desk || 2024-07-16 16:31 IST
एंटी करप्शन टीम ने 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा अवर अभियंता धीरज कुमार

मेरठ। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) मेरठ का अवर अभियंता सड़क रखरखाव के बिलों के भुगतान के बदले ठेकेदार से मोटी रिश्वत मांग रहा था। ठेकेदार की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाया। ठेकेदार पुनीत जिंदल ने 40 हजार रुपए अवर अभियंता के हाथ में दिए वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर अवर अभियंता धीरज कुमार को रंगे हाथों दबोच लिया। रिश्वतखोरी के ख़िलाफ़ एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) में हड़कंप मच गया है। 

क्या है मामला: एंटी करप्शन की टीम ने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) के जेई को कलेक्ट्रेट के गेट से 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा हैं। टीम उसे पकड़कर थाना सिविल लाइन ले गई हैं। अवर अभियंता ने सड़क रखरखाव के बिलों के भुगतान की एवज में ठेकेदार से यह रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा है।

टीपी नगर निवासी पुनीत जिंदल ग्रामीण अभियंत्रण सेवा में ठेकेदार हैं। उसे मेरठ-करनाल हाईवे पर रिठाली से छुर कालिंदी तक सड़क के रखरखाव का ठेका मिला था। 31 मार्च 2024 को ठेका पूरा हो गया। इसके बाद ठेकेदार पुनीत जिंदल ने अपने भुगतान के लिए अपनी फाइल विभाग में लगा दी। उसकी फाइल को विभाग में तैनात धीरज कुमार नामक अवर अभियंता निवासी मयूर विहार, मेरठ देख रहा था। भुगतान के लिए कई चक्कर लगाने के बाद भी अवर अभियंता ने पुनीत जिंदल की भुगतान की फाइल दबाकर रखी हुई थी। लगभग 5.45 लाख रुपए का भुगतान विभाग को करना था। भुगतान नहीं होने पर ठेकेदार पुनीत जिंदल ने विभागीय अफसर से भी बात की, लेकिन उसका भुगतान नहीं हुआ। 

यह भी पढ़े: अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी मेरठ, पद पर रहने लायक नहीं, कोटला व्यापारियों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत 

40 हजार रुपए की मांगी र‍िश्वत : अपना भुगतान प्राप्त करने के लिए पुनीत जिंदल ने अवर अभियंता धीरज कुमार से बात की तो धीरज कुमार ने उसका भुगतान करने के बदले 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। परेशान होकर ठेकेदार पुनीत जिंदल ने इस मामले में एंटी करप्शन से संपर्क किया और लिखित में भ्रष्ट अवर अभियंता धीरज कुमार की शिकायत कर दी। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्ट धीरज कुमार को दबोचने की कार्य योजना बनाई। 

रिश्वतखोर अवर अभियंता धीरज कुमार रंगे हाथों दबोचा गया: आज एंटी करप्शन टीम ने ठेकेदार पुनीत जिंदल को केमिकल लगे 40 हजार रुपए लेकर अवर अभियंता धीरज कुमार से मिलने के लिए भेजा। पुनीत जिंदल ने भ्रष्ट अवर अभियंता धीरज कुमार को मिलने के लिए कार्यालय से बाहर बुला लिया। कचहरी के पास अंबेडकर चौराहे के निकट अवर अभियंता धीरज कुमार ने पुनीत से 40 हजार रुपए मांगे। जैसे ही पुनीत जिंदल ने 40 हजार रुपए धीरज कुमार के हाथ में थमाए वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर अवर अभियंता धीरज कुमार को रंगे हाथों दबोच लिया। भ्रष्ट और रिश्वतखोर अवर अभियंता धीरज कुमार को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। 

SEARCH

RELATED TOPICS