तोड़ो अवैध निर्माण, मैदान में उतारो 16 बुलडोज़र: सुरेंद्र सिंह, मंडलायुक्त

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 12:17 IST
तोड़ो अवैध निर्माण, मैदान में उतारो 16 बुलडोज़र: सुरेंद्र सिंह, मंडलायुक्त
मेरठ। जिले में अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आ गई है। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत चलते अवैध निर्माण लगातार जारी है। अवैध निर्माणों की शिकायत होने पर भी कार्यवाही नहीं होने पर मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह नाराज हो गए।  उन्होंने विकास प्राधिकरण में अचानक छापा मारा और कई अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सुधर जाओ नहीं तो ऐसा न हो कि जेल भेजने या संपत्ति की जांच कराने की नौबत आ जाये। 
 
वित्त नियंत्रक समेत 24 कर्मचारी अनुपस्थित मिले:  विकास प्राधिकरण में कमिश्नर में औचक निरीक्षण में वित्त नियंत्रक समेत 24 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। कमिश्नर ने सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। कई कर्मचारी तो तीन दिन से गैर हाजिर चल रहे थे। वहीं शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने सभी 4 जोन के 16 सब जोन में लगातार जेसीबी चलाने के निर्देश दिए।
 
 
कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बुधवार सुबह एमडीए का औचक निरीक्षण किया। मुख्य रूप से वित्त नियंत्रक अनीता सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी अभिषेक जैन, अवर अभियंता राजबल सिसौदिया, नरेश कुमार सिसौदिया, पवन कुमार भारद्वाज अनुपस्थित मिले। नियोजन अनुभाग के अवर अभियंता अमित तोमर दो दिन से अनुपस्थित थे। अनुरक्षण अनुभाग में आउटसोर्सिंग स्टाफ मोनू, वित्त अनुभाग में लेखाकार विनोद कुमार शर्मा तीन दिन से अनुपस्थित थे। संपत्ति अनुभाग में रजनी गुप्ता, भू-अर्जन अनुभाग के मेट परमानन्द शर्मा, सचिव कार्यालय के निलंबित मेट जयवीर सिंह एवं सुनील कुमार, विधि अनुभाग के मेट सुभाष त्यागी, प्रवर्तन ज़ोन-ए के मेट संजय कुमार, मुख्य नगर नियोजक कार्यालय के लिपिक जगदीश चंद पंत व मेट कृष्णदत्त शर्मा, अभिलेखागार मानचित्र अनुभाग के मेट सरताज सिंह, विद्युत अनुभाग के इलेक्ट्रीशियन लाल बहादुर शर्मा, मेट गया प्रसाद व सोनू, उद्यान अनुभाग के निरीक्षक भारत भूषण भी अनुपस्थित मिले।
 
चार महीने से गायब मिला लिपिक: निरीक्षण में लिपिक महेश शर्मा चार महीने से नदारद मिला। कमिश्नर ने उसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी लंबे समय से मेडिकल पर हैं उनके मेडिकल का वेरिफिकेशन कराया जाए। प्राधिकरण में कार्मिकों की उपस्थिति मैनुअल रूप से दर्ज की जा रही है। बायोमैट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था अगले माह से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 
 
पत्रावली लंबित मिलने पर चार्जशीट के आदेश: लेखा अनुभाग के विभिन्न पत्रावली काफी समय से लंबित पाई गई। सेवानिवृत्त कर्मचारी शंभू प्रसाद, अनुचर एवं अजय कुमार वर्मा की पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लंबित रहने के लिए उत्तरदायी अधिष्ठान लिपिक एके अवस्थी एवं सतेंद्र कुमार को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। संपत्ति अनुभाग में कार्यरत लिपिक योगेंद्र कुमार के पटल पर 10 दिन तक कोई पत्रावली का कार्य न होने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। कई कर्मचारी ऐसे पाए गए जिनके पटल पर अपेक्षाकृत कम कार्य हैं। इस संबंध में निर्देश दिए कि इन्हें समान रूप से कार्य आवंटित किया जाए। कमिश्नर ने विभिन्न अनुभागों में अलमारियों की खराब हालत पर असंतोष जताया।
 
 

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS