कई अवैध कॉम्प्लेक्स-कॉलोनी बनाने वाले बिल्डर की दबंगई, अवैध निर्माण पर लगी सील तोड़ निर्माण कार्य शुरू किया

  • [By: Meerut Desk || 2024-07-29 14:44 IST
कई अवैध कॉम्प्लेक्स-कॉलोनी बनाने वाले बिल्डर की दबंगई, अवैध निर्माण पर लगी सील तोड़ निर्माण कार्य शुरू किया

मेरठ। विकास प्राधिकरण कई अवैध कॉम्प्लेक्स-कॉलोनी बनाने वाले बिल्डर पर अनिल चौधरी के खिलाफ तमाम शिकायतों के बावजूद कार्यवाही करने से पीछे हट रहा है। अवैध कॉलोनी और मानकों के विपरीत जाकर कॉम्प्लेक्स बनाकर बेचने वाले बिल्डर अनिल चौधरी के खिलाफ आज तक भूमाफिया के तहत की कार्रवाई क्यों नहीं हुई है। बिल्डर एक के बाद एक अवैध कॉलोनी और अवैध कॉम्प्लेक्स बनाता गया और विकास प्राधिकरण सिर्फ कागज़ी कार्यवाही ही करता रहा। 
यह भी पढ़े: गढ़रोड मेडिकल कॉलेज के सामने निजी अस्पताल, कार-बाइक शोरूम, मार्बल-दुकान के बाहर हरित पट्टी पर कब्ज़ा/अतिक्रमण

बिल्डर की दबंगई, अवैध निर्माण पर लगी सील तोड़ निर्माण कार्य शुरू किया: बिल्डर अनिल चौधरी के ख़िलाफ़ तमाम शिकायतें मिलने के बाद विकास प्राधिकरण ने कुछ दिन पहले आरोपी बिल्डर के अवैध कॉम्प्लेक्स पर सील लगाई थी। लेकिन दबंग बिल्डर ने शासन प्रशासन की परवाह किये बगैर अपने अवैध काम्प्लेक्स पर लगी सील को तोड़कर पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया। शिकायत हुई तो कार्यवाही होने के डर से आरोपी बिल्डर ने अपने ही कर्मचारियों से सील को वापस लगवा दिया। बिल्डर की इस दबगई पर विकास प्राधिकरण ने अवैध काम्प्लेक्स बाहर अपने कर्मचारी तैनात कर दिए। लेकिन विकास प्राधिकरण के कर्मचारी वहां कब तक देखरेख करेंगे यह भी देखने वाली बात। 

दरअसल आरोपी बिल्डर अनिल चौधरी ने आसपास के क्षेत्र में कई अवैध कॉम्प्लेक्स, कई कच्ची कॉलोनी का निर्माण किया है। यह कॉलोनी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं कराई गई है। नियमों और मानकों की अनदेखी कर इन अवैध कॉलोनी का निर्माण किया गया है। उदय सिटी कॉलोनी में उदय कुंज के नाम से कई हजार गज में एक अवैध कॉलोनी काट दी गई। जिसमें पार्क की जमीन में भी प्लाट काट दिए गए है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी मेरठ विकास प्राधिकरण में की गई थी। इसके अलावा पीएसी नाले के पास में एक अवैध कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। लेकिन विकास प्राधिकरण खामोश है। 

पल्हैड़ा मार्केट में भी श्रीराम कॉम्पलेक्स बनाकर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कर बेच दिया गया है। एक के बाद एक कई अवैध कॉम्प्लेक्स और अवैध कॉलोनी काटकर बिल्डर ने अपना साम्राज्य खड़ा किया है। खास बात यह है कि मेरठ विकास प्राधिकरण में लगातार शिकायतें होती रही, लेकिन कार्रवाई सिर्फ कागजों में दर्ज होती रही। भौतिक रूप से कोई बड़ी कार्रवाई न होने के कारण आरोपी बिल्डर अनिल चौधरी एक के बाद एक कई अवैध कॉलोनी काटता चला गया और विकास प्राधिकरण सोता रहा। 

कब्रिस्तान की जमीन पर बना दी दुकानें: लावड़ सोफीपुर मार्ग पर भी आरोपी बिल्डर अनिल चौधरी ने कब्रिस्तान की भूमि पर भी दुकाने बना कर करोड़ों रुपये में बेच दी। इसकी शिकायत मेरठ विकास प्राधिकरण में की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई आरोपी बिल्डर के खिलाफ नहीं हुई है। बिल्डर द्वारा सील तोड़कर अवैध कॉम्प्लेक्स में निर्माण कार्य शुरू कराया गया। कानून तोड़कर बिल्डर द्वारा यह काम किया गया। उसके बावजूद विकास प्राधिकरण के अधिकारी खामोश है। आखिर आरोपी बिल्डर अनिल चौधरी के खिलाफ विकास प्राधिकरण द्वारा अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की गई। आरोपी बिल्डर द्वारा कानून तोड़ा सील तोड़ी उसके बाद भी मेरठ विकास प्राधिकरण खामोश है। आरोपी बिल्डर की दबंगई के सामने विकास प्राधिकरण ऑंखें मूंद कर बैठा है।  

लेकिन यह बात समझ से परे है कि एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमाफियाओं के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही कर रहे है वही अनिल चौधरी के ख़िलाफ़ दर्जनों शिकायतों के बावजूद मेरठ विकास प्राधिकरण आँखों पर पट्टी बांधकर बैठा हैं। जब मुख्यमंत्री ने भूमाफियाओं के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही के निर्देश दे रखे है तो विकास प्राधिकरण आरोपी बिल्डर के ख़िलाफ़ कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है। इसने बड़े भ्रष्टाचार की बू आ रही है। 

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS