भाजपा नेता नीरज मित्तल की अवैध काॅलोनी पर चला बुलडोज़र

  • [By: Meerut Desk || 2024-09-02 19:06 IST
भाजपा नेता नीरज मित्तल की अवैध काॅलोनी पर चला बुलडोज़र

भाजपा नेता नीरज मित्तल की अवैध काॅलोनी पर चला बुलडोज़र
मेरठ। अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख़्त कार्यवाही के निर्देश के अनुपालन में आज मेरठ विकास प्राधिकरण ने भाजपा नेता और बिल्डर नीरज मित्तल की अवैध कॉलोनी को बोलडोज़र चलाकर धवस्त कर दिया। भाजपा नेता और अवैध कॉलोनी काटने के आरोपी नीरज मित्तल ने विकास प्राधिकरण की इस कार्यवाही का विरोध किया। लेकिन भारी विरोध प्रदर्शन के बावजूद विकास प्राधिकरण ने अपना बुलडोज़र चला दिया। 

दरअसल मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के प्रवर्तन दल ने सोमवार को कंकरखेड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही भाजपा नेता नीरज मित्तल की कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। इस कार्यवाही के दौरान नीरज मित्तल के समर्थक कई अन्य भाजपा नेता और व्यापारियों ने बुलडोज़र का विरोध किया।  लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल और प्रवर्तन दल की टीम के आगे बिल्डर नीरज मित्तल और उसके समर्थकों की एक न चली। ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी तीन महीने पहले भी नीरज मित्तल की अवैध कॉलोनी के ध्वस्तीकरण का विरोध होने के कारण बीच में ही कार्रवाई रुक गई थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। नीरज मित्तल का कोई जुगाड़ काम नहीं आया और योगी बाबा के बुलडोज़र ने अपना काम कर दिया। 

सरधना रोड पर कंकरखेड़ा भाजपा नेता और व्यापार संघ के अध्यक्ष नीरज मित्तल, व्यापारी नेता अखिलेश गोयल तथा अब्दुल रहमान द्वारा 15 हजार वर्ग मीटर में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया। इसके अतिरिक्त सरधना रोड पर ही आदेश फौजी द्वारा छह हजार वर्ग मीटर में ध्वस्त की जा रही अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त किया गया। 

एशियन एक्सप्रेस संवाददाता ने जब मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय से इस बाबत जानकारी ली तो उपाध्यक्ष ने बताया:

पूर्व में ध्वस्तीकरण अभियान को विफल करने के उद्देश्य से अवैध कालोनी माफिया द्वारा ध्वस्तीकरण हेतु प्रस्तावित स्थल पर सामाजिक आयोजन, कार्यक्रम आयोजित कर इन कार्यक्रमों की आड़ में भीड़ इकठ्ठा की जाती थी, जिससे की प्रभावी ध्वस्तीकरण नहीं हो पाता था। आज मेडा की प्रवर्तन दल की रणनीतिक कुशलता के कारण सोमवार सुबह से ही टीमें उतरकर दोनों स्थलों पर प्रभावी ध्वस्तीकरण संभव हो सका। तीन महीने पहले ध्वस्तीकरण को लेकर व्यापारियों ने जबरदस्त विरोध किया था प्राधिकरण उपाध्यक्ष का दफ्तर में ही घंटों घेराव भी किया था जिसके बाद कार्रवाई टल गई थी।

विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल प्रभारी अर्पित यादव ने एशियन एक्सप्रेस संवाददाता को बताया:

मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल द्वारा सोमवार सुबह अभियान चलाकर भारी विरोध के बावजूद अवैध कालोनियों तथा अवैध निर्माण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। 

SEARCH

RELATED TOPICS