15 फीसदी कमीशन प्रकरण में कुलपति पर मुकदमा दर्ज, एसटीएफ ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • [By: Meerut Desk || 2022-11-01 22:45 IST
15 फीसदी कमीशन प्रकरण में कुलपति पर मुकदमा दर्ज, एसटीएफ ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कानपुर। भ्रष्टाचार में फंसे छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati ShahuJi Maharaj University) के कुलपति पर एफआईआर के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।  गौरतलब है कि कुलपति विनय पाठक पर एफआईआर हुई है। उसके खिलाफ लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में बंधक बनाकर रंगदारी वसूली की एफआईआर दर्ज हुई है।  विनय पाठक के साथ लखनऊ की एक प्रिंटिंग प्रेस मालिक अजय मिश्रा भी एफआईआर में नामजद हैं। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद यूपी एसटीएफ ने अजय मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के वीसी विनय पाठक और प्रिंटिंग प्रेस मालिक अजय मिश्रा पर एक निजी कंपनी से करोड़ों का कमीशन वसूलने का आरोप है. आरोप है कि आगरा विश्वविद्यालय में प्रभारी वीसी रहते विनय पाठक ने बिल पास करने के एवज में 15 फीसदी कमीशन मांगा और कमीशन लखनऊ के अजय मिश्रा उठा रहे थे। 


जब विनय पाठक को एफआईआर के बाद गिरफ्तार किया गया है। वह वर्तमान में कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का कुलपति हैं।  इससे पहले विनय पाठक लखनऊ के एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी का कुलपति रह चुका है। कुलपति विनय पाठक के खिलाफ ये एफआईआर 29 अक्टूबर 2022 को दर्ज हुई थी।  उसके खिलाफ एफआईआर धारा 342, 386, 504, 506 और 7 के तहत दर्ज की गई थी। एफआईआर के अनुसार ये पूरा मामला 2020-21 और 2021-22 सत्र में किए कार्यों से संबंधित है।  तब वह भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा का कुलपति था। आरोप है कि तब उन्होंने कहा था, "15 फीसदी कमीशन दोगे, तब ही मैं बिल पास करूंगा." बता दें कि विवि के कुलपति की गिरफ्तारी पूरे कानपुर समेत आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

SEARCH

RELATED TOPICS