आवासीय भूखंड पर SOSSJP स्कूल का संचालन करने पर मुक़दमा दर्ज़ 

  • [By: Meerut Desk || 2024-04-30 17:12 IST
आवासीय भूखंड पर SOSSJP स्कूल का संचालन करने पर मुक़दमा दर्ज़ 

मेरठ। आवास विकास परिषद् अधिकारियों ने शास्त्रीनगर सेक्टर 8 भूखंड संख्या 261 में SOSSJP विद्यापीठ जूनियर हाई स्कूल के संचालक के ख़िलाफ़ थाना नौचंदी में मुक़दमा दर्ज़ कराया है। आवास विकास परिषद् के अधीक्षण अभियंता ने तहरीर में कहा है कि उक्त स्कूल आवासीय भूखंड पर बना है जो कि नियम विरुद्ध है। 

ग़ौरतलब है कि आवास विकास परिषद् कार्यालय द्वारा स्कूल के संचालक विजेंद्र कुमार नगर को नोटिस दिया गया था। लेकिन नोटिस की परवाह नहीं करते हुए स्कूल बंद नहीं किया गया। अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने एशियन एक्सप्रेस के संवाददाता को बताया:

"आवासीय प्रयोग के भूखंडों पर व्यवसायिक गतिविधियां यानी कमर्शियल एक्टिविटीज पर हाई कोर्ट इलाहबाद ने कड़ा रुख़ अपनाया है। ऐसे मामलों में उत्तर प्रदेश शासन ने भी आवंटियों के पानी और बिजली के कनेक्शन निरस्त करने का निर्देश जारी किया है।"

ग़ौरतलब है कि नोटिस के बावजूद स्कूल संचालक ने स्कूल का संचालन जारी रखा। वैसे यह कोई एक उदाहरण नहीं है। जिले भर में गली-गली में आवासीय भूखंडों पर लोगों ने स्कूल, शोरूम, दुकान आदि संचालित कर रखे है। लेकिन अधिकारी कुछ नहीं करते। 

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS