वन विभाग की जमीन कब्ज़ाने पर होटल क्रोम के मालिक गौरव नारंग और अनिल धारीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज। 

  • [By: Meerut Desk || 2024-08-30 17:49 IST
वन विभाग की जमीन कब्ज़ाने पर होटल क्रोम के मालिक गौरव नारंग और अनिल धारीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज। 

मेरठ। होटल क्रोम के मालिक गौरव नारंग और उसके साथी अनिल धारीवाल  पर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने और कब्ज़ा करने का आरोप लगा है। सरकारी जमीन कब्जाने की शिकायत की जांच के बाद वन दारोगा बिशम्बर सिंह ने होटल क्रोम के मालिक गौरव नारंग और उनके साथी अनिल धारीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उन्होंने होटल के पास की वन विभाग की बेशकीमती सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा करके उसपर ईंट डस्ट और रोडी डालकर अतिक्रमण करने की कोशिश की। 

वन दारोगा बिशम्बर सिंह ने होटल क्रोम के मालिक गौरव नारंग और उसके साथी अनिल धारीवाल के खिलाफ वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया। सरकारी जमीन कब्जाने के मुक़दमे नामज़द गौरव नारंग का कहना है:

होटल एक निजी कंपनी को दे दिया है। इसलिए होटल की रंगाई-पुताई और मरम्मत का काम चल रहा था। उसके लिए ही वन विभाग की ज़मीन पर निर्माण सामग्री रोडी और डस्ट डाली गई थी। वन विभाग पर ही आरोप लगाते हुए गौरव नारंग ने कहा कि वन विभाग ने अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। 

एशियन एक्सप्रेस संवाददाता ने उक्त प्रकरण में जब वन दरोगा से जानकारी ली तो वन दारोगा बिशम्बर सिंह ने बताया:

आरक्षित वन भूमि रिठानी में मंगलवार को होटल क्रोम के स्वामी गौरव नारंग और अनिल धारीवाल द्वारा खसरा नंबर 424 और 426 में ईंट, डस्ट, रोडी और रेत डालकर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम को रोक दिया और दोनों आरोपितों गौरव नारंग और अनिल धारीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उससे पहले 21 अगस्त को भी पुलिस, प्रशासनिक और वन विभाग के अफसरों की मौजूदगी में वन विभाग की जमीन की पैमाइश की गई थी। 2013 और 2022 में भी पैमाइश के दौरान विवाद के चलते गौरव नारंग पर दो मुकदमे हो चुके है। उसके बाद भी वह वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने का प्रयास करते है। 

थाना प्रभारी सुभाष गौतम ने बताया:

गौरव नारंग और अनिल धारीवाल के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

SEARCH

RELATED TOPICS