विवि का कारनामा, छात्रा को दिए 25 में से 27 नंबर

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-28 22:26 IST
विवि का कारनामा, छात्रा को दिए 25 में से 27 नंबर

मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि ने एमएससी केमेस्ट्री प्रथम सेमेस्टर की एक छात्रा को 25 में से 27 नंबर देकर कमाल कर दिया। ग़ौरतलब है कि दिसंबर 2020 की परीक्षा में इस छात्रा को पेपर कोड एच-1010 में अनुपस्थित दर्शाया गया था। छात्रा ने उपस्थित पत्र दर्शाया तो छात्रा को अधिकतम 25 नंबर में से 27 नंबर दे दिए। चूंकि यह गलत है ऐसे में छात्रा ने नंबरों को सही करने की अपील की। बीते एक महीने से छात्रा अपने नंबरों को सही कराने के लिए चक्कर काट रही है, लेकिन केाई सुनवाई नहीं हो रही। छात्र सहायता केंद्र केवल नाम का ही रह गया है। 

SEARCH

RELATED TOPICS