शासन द्वारा नामित सीनेट सदस्यों सरधना विधायक अतुल प्रधान तथा विधायक संजय शर्मा का चौ० चरणसिंह विवि ने किया स्वागत

  • [By: Meerut Desk || 2025-04-17 16:38 IST
शासन द्वारा नामित सीनेट सदस्यों सरधना विधायक अतुल प्रधान तथा विधायक संजय शर्मा का चौ० चरणसिंह विवि ने किया स्वागत

मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दो सीनेट सदस्यों को नामित किया है। इनमे सरधना-मेरठ से सपा विधायक अतुल प्रधान और अनूपशहर-बुलंदशहर विधायक संजय शर्मा को नमिता किया गया।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासन द्वारा नामित सीनेट सदस्यों सरधना से विधायक अतुल प्रधान तथा अनूपशहर से विधायक संजय शर्मा का विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति द्वारा की गई, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न अधिकारी, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, तथा अन्य सीनेट सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल सिंह द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या को एक पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। एनआईआरएफ रैंकिंग, एडु रैंकिंग, पेटेंट्स, शोध प्रकाशनों, अंतरराष्ट्रीय सहयोग, और नवाचारों से संबंधित विस्तृत आंकड़े एवं उपलब्धियां की गई। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में नवाचार केंद्र, नई शिक्षा नीति के तहत किए जा रहे क्रियान्वयन, तथा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहे विकास के बारे में भी बताया गया। प्रस्तुति को देखकर दोनों विधायकों ने विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति और उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों की सराहना की।

विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रदेश का एक प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान है और इसकी साख दिन-ब-दिन बढ़ रही है। 

सरधना से विधायक अतुल प्रधान तथा अनूपशहर से विधायक संजय शर्मा ने आश्वासन दिया कि वे विश्वविद्यालय के हित में शासन स्तर पर हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे और विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं एवं मांगों को सरकार के समक्ष प्रभावी रूप से प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, भूपेंद्र सिंह, जयमाला, राकेश कुमार शर्मा, जितेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

SEARCH

RELATED TOPICS