अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी मेरठ से शासनादेश का पालन करवाने में मुख्य अभियंता (पश्चिम क्षेत्र) नाकाम।

  • [By: Meerut Desk || 2022-08-26 17:25 IST
अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी मेरठ से शासनादेश का पालन करवाने में मुख्य अभियंता (पश्चिम क्षेत्र) नाकाम।

मेरठ। मुख्य अभियंता कार्यालय पश्चिमी क्षेत्र मेरठ से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य अभियंता राजीव कुमार यादव प्रांतीय खंड मेरठ के अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र सारस्वत को निर्माण खंड का चार्ज तत्काल निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता को देने का लिखित 18 जून 2022 को आदेश जारी कर चुके है। आदेश का पालन नहीं होने पर रिमाइंडर भी दिया जा चुका है। लेकिन लगभग 2 माह बीत जाने के बाद भी अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र सारस्वत के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र सारस्वत की तानाशाही और शासन के आदेश का पालन नहीं करने का मामला लखनऊ तक जा पहुंचा है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नरेंद्र भूषण मेरठ आये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ में है। लेकिन शैलेन्द्र सारस्वत अपने निजी स्वार्थ के चलते अधिशासी अभियंता निर्माण खंड मेरठ को चार्ज देने का इच्छुक नहीं है। उसने किश्तों में कुछ सड़कों का चार्ज दे दिया है लेकिन महत्वपूर्ण वित्तीय चार्ज पर खुद कब्ज़ा करके बैठा है। 

दूसरीं और विभाग में चर्चा है कि मुख्य अभियंता राजीव कुमार यादव शैलेन्द्र सारस्वत से शासनादेश का पालन कराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए है। सूत्रों के अनुसार मुख्य अभियंता 8 अगस्त 2022 के अपने आदेश के सन्दर्भ में रिमाइंडर भी भेज चुके है। लेकिन प्रांतीय खंड का अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र सारस्वत पर कोई फर्क नहीं पड़ा। विभाग में चर्चा है कि 'मैनेजमेंट' का खेल चल रहा है। लोक निर्माण विभाग के राजयमंत्री ब्रजेश सिंह तक शैलेन्द्र सारस्वत की तानाशाही का मामला पहुंच चुका है। सूत्रों के अनुसार प्रांतीय खंड मेरठ के अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र सारस्वत पर अपने निजी स्वार्थ के लिए शासनादेश की अनदेखी करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाई हो सकती है। 

समाजसेवी एव आरटीआई कार्यकर्त्ता आदेश त्यागी ने शैलेन्द्र सारस्वत की तानाशाही पर कहा कि "शासन के आदेश का सम्मान नहीं करने वाले अधिकारी योगी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे है। ऐसे अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।"

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS