मुख्यमंत्री योगी ने दो डॉक्टरों और एक आईपीएस को किया सस्पेंड

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 12:29 IST
मुख्यमंत्री योगी ने दो डॉक्टरों और एक आईपीएस को किया सस्पेंड

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो डाक्टरों को पिछले डेढ़ साल से बिना सूचना के गैरहाजिर रहने के आरोप में निलंबित कर दिया है। जौनपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा एके शर्मा ने शनिवार को बताया कि अस्पताल के दो चिकित्सक डॉ. डीपी सिंह व डा सतेंद्र कौशल बिना किसी सूचना के लगभग डेढ़ साल से ड्यूटी पर नही आ रहे हैं। मैंने दोनों डॉक्टरों को कई बार पत्र लिखा गया था, इसके बाद भी ये ड्यूटी पर नहीं आए। इसे विभागीय काम में लापरवाही मानते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर अमल करते हुए निलंबन कार्रवाई शुरु कर दी गई है। गौरतलब है कि गत बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी अलंकृता सिंह को भी लंबे समय से बिना पूर्व सूचना के विदेश जाने और ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप में योगी सरकार ने निलंबित कर दिया था।  

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS