सीजीएसटी ऑफिस मेरठ के रिश्वतखोर अधीक्षक आफ़ताब सिंह और निरीक्षक विकास निलंबित

  • [By: Meerut Desk || 2025-02-24 16:48 IST
सीजीएसटी ऑफिस मेरठ के रिश्वतखोर अधीक्षक आफ़ताब सिंह और निरीक्षक विकास निलंबित

मेरठ:  मंगलपांडे नगर स्थित सीजीएसटी के मंडल कार्यालय में तैनात अधीक्षक आफ़ताब सिंह और निरीक्षक विकास को रिश्वतखोरी के मामले में निलंबित कर दिया गया है। दोनों रिश्वतखोरों के ख़िलाफ़ सीबीआई की गाज़ियाबाद शाखा द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। ग़ौरतलब है कि 12 फ़रवरी को सीबीआई ने उक्त दोनों आरोपियों को दबोचने के लिए छापेमारी की थी लेकिन दोनों आरोपी मौके से फ़रार हो गए थे। 

क्या है मामला: दरअसल रोहटा रोड कृष्णा विहार निवासी अनिल राघव इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों का व्यापर करते है। अनिल राघव ने सीबीआई गाज़ियाबाद ऑफिस में शिकायत की थी कि मंगलपांडे नगर स्थित सीजीएसटी के मंडल कार्यालय में तैनात अधीक्षक आफ़ताब सिंह और निरीक्षक विकास उनके बिलों पर में गड़बड़ी बताकर दो लाख रूपये की मांग कर रहे है। शिकायत पर सीबीआई की टीम हरकत में आ गई। सीबीआई के छपे के दौरान दोनों अधिकारी ऑफिस में नहीं थे। गुरुवार को सीबीआई ने सीजीएसटी आयुक्त के ऑफिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ पूछताछ की थी। 

ग़ौरतलब है कि अधीक्षक आफ़ताब सिंह और निरीक्षक विकास के घरों पर कारण बताओं नोटिस भी भेजे गए है। इसके बाद रिश्वत प्रकरण में अधीक्षक आफ़ताब सिंह और निरीक्षक विकास को निलंबित कर दिया गया है। 

SEARCH

RELATED TOPICS