भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा : डॉ. विपिन ताडा आईपीएस 

  • [By: Asian Express Live || 2024-06-26 17:14 IST

मेरठ। प्रदेश की योगी सरकार ने आईपीएस डॉ. विपिन ताडा को मेरठ का नया एसएसपी बनाया गया है। उन्हें सहारनपुर से मेरठ भेजा गया है और उनकी जगह पर मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में लोकप्रिय आईपीएस डॉ. विपिन ताडा को एक तेजतर्रार और निष्पक्ष कार्यवाई करने वाले अधिकारी के तौर पर जाना जाता है। नए एसएसपी ने आते ही बिलकुल साफ़ पैग़ाम दे दिया है की भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं होगा और महिला-बाल अपराध रोकने और ऐसे मामलों में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई प्राथमिकता पर रहेगी। 

मेरठ के नए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि महिला और बाल अपराध से जुड़े मामलों में शासन ने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है, जिसे पूरी तरह से लागू कराया जाएगा। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम होगा। कोई भी पुलिसकर्मी जान बूझकर और गलत मंशा से काम करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा।

डॉ. विपिन ताडा 2012 बैच के आईपीएस अफसर है। वह जोधपुर निवासी है। एमबीबीएस के बाद सिविल सेवा उन्होंने अपना करियर बनाया। निष्पक्ष कार्यशैली के चलते आईपीएस डॉ. विपिन ताडा हमेशा चर्चाओं में रहते है। चार बड़े एनकाउंटर से आईपीएस डॉ. विपिन चर्चा में आये थे। विपिन ताडा ने गोरखपुर में एक लाख के इनामी बदमाश विजय को 2021 में एक एनकाउंटर में मार गिराया था। दूसरा एनकांउटर में अमरोहा के ढाई लाख के इनामी बदमाश कमल को मार गिराया था। 17 जुलाई 2019 को कमल संभल से पुलिस अभिरक्षा में मुरादाबाद जेल लाया जा रहा था और रास्ते में दो पुलिसकर्मियों को गोली मारकर फरार हो गया था। एसएसपी विपिन टाडा 50 से अधिक एनकाउंटर में शामिल रहे हैं।

यह भी पढ़े: मेरठ में चिकन मीट कंपनी की फ़र्जी रसीद पर बकरे/भैंस के मांस के दर्जनों लाइसेंस जारी, विभाग ख़ामोश

SEARCH

RELATED TOPICS