जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने निकाली अमृत महोत्सव जन- जागरण रैली

  • [By: Meerut Desk || 2022-08-11 01:15 IST
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने निकाली अमृत महोत्सव जन- जागरण रैली

मेरठ। आजादी के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसको जन- जन तक पहुँचने व जनमानस को आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति जागरूक करने हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान छोटा मवाना, मेरठ के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन व नेतृव में डाइट मवाना के समस्त प्रवक्ताओं व डी०एल०एड० प्रसुक्षुओ ने जन- जागरण रैली निकाली जिसमे डॉ अशोक कुमार सिंह ने मवाना खुर्द ग्राम में जाकर ग्रामीणो को अमृत महोत्सव दिवस के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही प्राचार्य ने वरिष्ठ प्रवक्ता गीता चौधरी व अन्य शिक्षकों के साथ कम्पोजिट विद्यालय कन्या मवाना खुर्द व प्राथमिक विद्यालय नंबर -2 में भी जाकर समस्त छात्र व छात्राओं को अमृत महोत्सव दिवस में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

इसके उपरांत डॉ अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में ग्राम मवाना खुर्द होते हुए रैली वापिस डाइट परिसर पहुची एवं प्राचार्य ने डाइट प्रेक्षागृह में आजादी के अमृत महोत्सव को अधिक प्रभावशाली व जन-जन तक पहुचाने के साथ-साथ भारत देश के गौरवशाली इतिहास से समस्त ड़ी०एल०एड० प्रसुक्षुओ को अवगत कराया तथा अपने इतिहास से सीखने के लिए प्रेरित करने के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त प्रवक्ता, प्रसुक्षुओ व स्टाफ को कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए धन्यवाद दिया। अमृत महोत्सव जन-जागरण रैली के अंत मे वरिष्ट प्रवक्ता गीता चौधरी ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आगामी दिवसों के कार्यक्रमों से समस्त प्रवक्ताओं व प्रसुक्षुओ को अवगत कराया तथा वरुण कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षा के महत्व को बताते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति सभी को निष्ठावान होने की बात कही। रैली को सफल बनाने हेतु डाइट के समस्त प्रवक्ताओं, प्रसुक्षुओ, प्राथमिक विद्यालय मवाना खुर्द व कम्पोजिट विधायक कन्या, मवाना खुर्द के प्रधान अध्यापक व सहायक अध्यापकों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

SEARCH

RELATED TOPICS