देश में शिक्षा बन चुका है बड़ा उद्योग: सुप्रीम कोर्ट

  • [By: PK Verma || 2022-07-06 13:00 IST
देश में शिक्षा बन चुका है बड़ा उद्योग: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। आजकल देश में शिक्षा एक बड़ा बिज़नेस बनकर उभर रहा है। कई स्कूल/कॉलेज के मालिक संस्थान को शिक्षा के मंदिर के लिए नहीं बल्कि व्यापार  के लिए चला रहे है। देश में शिक्षा महँगी होने के कारण सैकड़ों मेडिकल के छात्रों को यूक्रेन जैसे देशों में जाना पड़ता है। 
 
दरअसल मंगलवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज ने यह टिप्पणी की। इसी बिंदु पर कई याचिकाओं की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह बात कही। याचिकाओं में केंद्र सरकार को आदेश देने की मांग की कि उन्हें फार्मेसी कॉलेज खोलने की परमिशन दी जाये। दरअसल फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने 2019 में नए फार्मेसी कॉलेज बनाने पर रोक लगा दी थी। केस की सुनवाई करते हुए जस्टिस बीआर गवई और हिमा कोहली ने कहा कि हर कोई जानता है कि देश में शिक्षा एक व्यापर बन चुकी है।  

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS