ख़बर का असर: अफ़सर आने लगे समय से सरकारी कार्यालय, कुछ अभी भी नहीं सुधरे

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 12:58 IST
ख़बर का असर: अफ़सर आने लगे समय से सरकारी कार्यालय, कुछ अभी भी नहीं सुधरे

मेरठ। निष्पक्ष और निर्भीक समाचार पत्र एशियन एक्सप्रेस और सिटीजन ऑफ़ द वर्ल्ड ने मेरठ ज़ोन के कई सरकारी कार्यालय का 10 से 12 बजे अनिवार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुपालन में फैक्ट चेक किया था, जिसमे मेरठ, बागपत, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और हापुड़ के लोकनिर्माण विभाग, सिचाई विभाग, बिजली विभाग, RTO, जिला पंचायत, नगर पंचायत, तहसील, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, समाज कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन कार्यालय, आवास विकास आदि तमाम सरकारी कार्यालय में अधिकारी सीट से गायब मिले। लेकिन मुख्यमंत्री योगी की सख़्ती के बाद अब कई विभाग के अधिकारी 10 से 12 अपने ऑफिस में बैठने लगे है। लेकिन कुछ अधिकारी अभी भी नहीं सुधरे। बिजली विभाग, तहसील, लोक निर्माण विभाग, बेसिक शिक्षा, खाद्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, आदि में अभी भी अधिकारी सीट से गायब रहते है।            

SEARCH

RELATED TOPICS