गढ़रोड मेडिकल कॉलेज के सामने निजी अस्पताल, कार-बाइक शोरूम, मार्बल-दुकान के बाहर हरित पट्टी पर कब्ज़ा/अतिक्रमण

  • [By: Meerut Desk || 2024-07-18 17:58 IST
गढ़रोड मेडिकल कॉलेज के सामने निजी अस्पताल, कार-बाइक शोरूम, मार्बल-दुकान के बाहर हरित पट्टी पर कब्ज़ा/अतिक्रमण

मेरठ। गढ़ रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने कई निजी अस्पताल, कार-बाइक शोरूम, मार्बल-टाइल्स की दुकानों ने अपने बाहर कई हज़ार मीटर सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर रखा है जिसके चलते रोजाना दिन में कई-कई बार जाम लग जाता है। लेकिन नगर निगम मेरठ को यह अतिक्रमण दिखाई नहीं देता है।

दरअसल, मेडिकल कॉलेज के सामने मेडीवर्ब समेत कई अस्पताल है, जिन्होंने अपने अस्पताल के बाहर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। नजदीक ही पेट्रोल पंप के बराबर में एक कार शोरूम है जिसने सड़क किनारे की कई सौ मीटर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दो दर्जन से अधिक कारें खड़ी करता है। बल्कि अपने शोरूम से सड़क तक सीमेंट की दिवार भी बना रखी है। उसके बराबर में ही हीरो कॉर्प का शोरूम है उसने भी अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। उसने तो अधिक अतिक्रमण करने के लिए चार पेड़ों को भी कटवा दिया था जिसके चलते हीरो कॉर्प संचालक अभिषेक जैन पर मुक़दमा भी लिखा गया है। 


यह भी पढ़ें: 'एक पेड़ माँ के नाम' को वाहन शोरूम संचालक का ठेंगा, सरकारी जमीन पर क़ब्ज़े को कटवा दिये कई हरे-भरे पेड़, मुक़दमा दर्ज़

उसके आगे मार्बल-टाइल्स वालों का शोरूम है उन्होंने भी सड़क किनारे तक अवैध रूप से अतिक्रमण कर मार्बल और टाइल्स सजा रखी है। मतलब पूरी तरह से मनमर्जी चल रही है और नगर निगम मेरठ के अधिकारी कई बार इस सड़क से गुजरते है लेकिन उन्हें यह अतिक्रमण कब हटेगा। कुछ पता नहीं। जाम लगता है तो लगे। जनता परेशान होती है तो रहे। 

अतिक्रमण करने वाले ऐसे लोगों से सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराकर इन शोरूम संचालकों और दुकानदारों पर भारी जुर्माना लगाना चाहिए ताकि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद ये लोग दोबारा अतिक्रमण न करे। 

SEARCH

RELATED TOPICS