8.36 करोड़ के भ्र्ष्टाचार में लिप्त अधिशासी अभियंता बर्खास्त, एक एसई, अन्य ईई एवं जेई भी पाए गए दोषी

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-05 17:19 IST
8.36 करोड़ के भ्र्ष्टाचार में लिप्त अधिशासी अभियंता बर्खास्त, एक एसई, अन्य ईई एवं जेई भी पाए गए दोषी
लखनऊ। योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस मिशन पर पुनः तेजी से काम करना शुरू कर दिया हैं। सरकार की सख्ती के बावजूद अधिकारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसे ही एक मामले में योगी सरकार ने एक अधिशासी अभियंता को बर्ख़ास्त कर दिया। 
 
दरअसल ग्रेटर नोएडा में एक बिल्डर को बिजली का कनेक्शन देने में भ्रष्टाचार करते हुए विभाग को 8.36 करोड़ का चुना लगाने के मामले में दोषी पाए गए तत्कालीन अधिशासी अभियंता और एसडीओ को बर्खास्त कर दिया गया हैं। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने सम्बंधित मामले में 3 अन्य अभियंताओं के ख़िलाफ़ एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश भी दिए हैं। 
 
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नॉएडा के बोल्डर मैसेर्स गौरसंस रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के गौर सुंदरम प्रोजेक्ट को 5200 केवीए का कनेक्शन नियमों को दरकिनार कर देने का मामला पिछले वर्ष पकड़ा गया था। विभाग की जाँच में पाया गया हैं कि दोषी अभियंताओं ने पावर कारपोरेशन को लगभग 8.36 करोड़ रूपये का चुना लगा दिया। जाँच में तात्कालीन अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार राणा के अलावा वितरण खंड के तत्कालीन अधिशासी अभियंता लाल सिंह राकेश तथा प्रभात कुमार सिंह, पारेषण के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, एसडीओ अजय कुमार तथा अवर अभियंता अरविन्द कुमार भी दोषी पाए गए।   

SEARCH

RELATED TOPICS