ठेकेदार से अवैध वसूली में अधिशासी अभियंता बर्खास्त

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 12:57 IST
ठेकेदार से अवैध वसूली में अधिशासी अभियंता बर्खास्त
लखनऊ। रिश्वतखोर अधिकारियों पर योगी सरकार का चाबुक लगातार चल रहा है। इसी क्रम में एक ठेकेदार से अवैध रूप से धन मांगने के आरोपी अधिशासी अभियंता विजय शंकर जौहरी को बर्खास्त कर दिया गया है। रिश्वत मांगने की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद फोरेंसिक जांच में अभियंता की आवाज की पुष्टि हुई जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई हुई। ठेकेदार से अवैध रूप से धन मांगने के आरोपी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता विजय शंकर जौहरी को बर्खास्त कर दिया गया है। एक अप्रैल 2021 से निलंबित चल रहा जौहरी अधीक्षण अभियंता विद्युत जानपद वितरण मंडल-प्रथम लखनऊ कार्यालय से संबद्ध था।
 
गौरतलब है कि घूसखोरी की इस घटना के वक्त विजय शंकर जौहरी विद्युत जानपद (सिविल) वितरण खंड, गोमती नगर, लखनऊ में तैनात था। पावर कॉर्पोरेशन के मुख्य अभियंता अस्थायी जांच समिति-चतुर्थ की जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने उसकी बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष अप्रैल में एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी। इसमें जौहरी एक ठेकेदार ओपी सिंह से अवैध धन की मांग कर रहा था। जांच समिति ने वायस सैंपल की जांच आईएफओ फोरेंसिंक स्टैंडर्ड एंड रिसर्च प्रा. लि. से कराया जिसमें विजय शंकर जौहरी की आवाज की पुष्टि हुई। इसके बाद कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने उसकी बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया।

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS