बुलडोजर का डर दस दिन में 100 से अधिक कुख्यात अपराधियों ने किया समर्पण

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-05 17:42 IST
बुलडोजर का डर दस दिन में 100 से अधिक कुख्यात अपराधियों ने किया समर्पण
लखनऊ। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गत 25 मार्च को दोबारा सत्तासीन होने पर अवैध कब्जों को ढहाने के लिए पिछली सरकार में चले बुलडोजर की रफ्तार इस बार और अधिक तेज हो गई है। पिछले दो हफ्तों में प्रदेश के तमाम शहरी इलाकों में अवैध निर्माण कार्यों और कब्जों को ढहाने का सिलसिला शुरु होने के बाद भूमाफिया अपने कब्जे खुद हटाने लगे हैं। इतना ही नहीं पहले से फरार चल रहे वांछित अपराधियों के घरों पर भी बुलडोजर चलने का नतीजा रहा कि अब फरार अपराधी तत्व खुद पुलिस थानों में आकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों का दावा है कि 25 मार्च को योगी सरकार की वापसी के बाद प्रदेश में अब तक 100 अधिक कुख्यात अपराधियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पिछले 10 दिनों में प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में अपराधियों की अवैध संपत्तियों को ढहाने के लिए बुलडोजर की वापसी हुई है। ज्ञात हो कि चुनाव से पहले ही योगी ने साफ कर दिया था कि दोबारा सरकार बनने पर बुलडोजर ओर अधिक तेजी से चलेगा। इसकी शुरुआत 15 मार्च को गोंडा और सहारनपुर से हो गई थी। सरकार की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गोंडा में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश और सहारनपुर में एक दर्जन से अधिक हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया। इसके बाद 16 मार्च को शाहजहांपुर के कुख्यात बदमाश सुनील उर्फ टुईया और सहारनपुर के 8 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया। 
 
योगी सरकार के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान मेरठ में  2.5 लाख रुपये के इनामी बदमाश बदन सिंह उर्फ बद्दो और उसके साथियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला। इसके बाद 30 मार्च को हरदोई में शराब माफिया की दो करोड़ रुपये की संपत्ति और बलरामपुर में अपराधियों की 6 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई। सरकार का दावा है कि यह सिलसिला बदायूं में गैंगस्टर की 26 लाख रुपये की संपत्ति जब्त किए जाने के साथ अलीगढ़ और कासगंज में भी चला। इसके बाद खीरी में शातिर गैंगस्टर हनीफ खां की एक करोड़ 28 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क किए जाने के अलावा 3 अप्रैल को गोंडा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों ने बुलडोजर के भय से सरेंडर किया। इस बीच 4 अप्रैल को लखनऊ में मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी के घर बुलडोजर चला और बदायूं में शराब माफिया की लाखों की संपत्ति कुर्क हुई। पुलिस और राजस्व विभाग सहित अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों का दावा है कि सीएम योगी के निर्देशानुसार आने वाले समय में आपराधिक तत्वों के खिलाफ बुलडोजर की गति तेज होगी। 

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS