फर्जी अनापत्ति प्रमाणपत्र लगाने वाले सनराइज एकाडेमी और इंस्पायर इंटरनेशनल स्कूल दुहाई पर FIR दर्ज़

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 13:23 IST
फर्जी अनापत्ति प्रमाणपत्र लगाने वाले सनराइज एकाडेमी और इंस्पायर इंटरनेशनल स्कूल दुहाई पर FIR दर्ज़
मेरठ/गौतमबुद्ध नगर। ज्ञान और संस्कार की शिक्षा देने वाले स्कूल खुद फर्जीवाड़ा कर रहे है। सनराइज एकाडेमी दुहाईऔर इंस्पायर इंटरनेशनल स्कूल पर FIR दर्ज़ की गई है। सीबीएसई के मान्यता प्राप्त करने के लिए दोनों स्कूलों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के नाम फ़र्जी अनापत्ति प्रमाणपत्र लगाया था। संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल ओंकार शुक्ला के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर के इन दोनों स्कूलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीबीएसई से मान्यता लेने के लिए जो अनापत्ति प्रमाणपत्र लगाया गया था वह संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल कार्यालय से जारी ही नहीं किया गया था। संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल ओंकार शुक्ला के निर्देश पर दोनों स्कूलों के प्रबंधको के खिलाफ थाना लालकुर्ती में मुक़दमा दर्ज कराया गया है। 
 
एशियन एक्सप्रेस से बात करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल ओंकार शुक्ला ने बताया: "दो स्कूलों द्वारा फर्जी अनापत्ति प्रमाण-पत्र का मामला संज्ञान में आने के बाद मंडल के सभी सीबीएसई CISCE से मान्यता प्राप्त कर चुके 708 स्कूलों से अनापत्ति प्रमाण पत्र और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त करने के कागज़ात जमा करने  कहा गया है। सभी स्कूलों के प्रमाण पत्रों के जाँच होगी और ग़लत पाए जाने पर FIR दर्ज की जाएगी।"

SEARCH

RELATED TOPICS