बदर अली समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

  • [By: Meerut Desk || 2025-01-18 15:55 IST
बदर अली समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

मेरठ। युवा सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव मोहम्मद शमीम नेट्रस्ट के संस्थापक और सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। बदर अली पर  गरीब बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने का झांसा देने का आरोप है। 

सामाजिक संस्था युवा सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव मोहम्मद शमीम ने ट्रस्ट के संस्थापक बदर अली, कोषाध्यक्ष शमशाद और ट्रस्ट के सदस्य दानिश सैफी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा लिखे जाने के बाद साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। मोहम्मद शमीम ने बताया कि संस्था का निर्माण करने के बाद विभिन्न कार्यक्रमों व योजना की मद में चंदे की शक्ल में धन जुटाने का वर्षों से सिलसिला चला आ रहा है। करोड़ों रुपया जुटाया जा चुका है। इसी को देखते हुए बदर अली और दानिश सैफी ने ट्रस्ट के कैंप कार्यालय को कोचिंग स्थल दर्शाया और गरीब बच्चों को प्रतियोगितात्मक तैयारी कराने का झांसा देकर चंदा जुटाया। इनके द्वारा सोशल मीडिया तक पर प्रचार किया गया और कई खातों का विवरण खोलते हुए उसमें धनराशि जुटाई गई। जबकि सच्चाई यह है कि युवा सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट का वहां कोई कोचिंग स्थापित नहीं है। यह एक ऐसी धोखाधड़ी है, जिसको सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित कराकर अंजाम दिया गया है। 

शमीम ने बताया कि उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई और इस पूरे मामले से जुड़े अकाउंट स्टेटमेंट तथा ट्रस्ट की आय व्यय का पूरा विवरण जुटाकर रखने का आग्रह किया तो उन्हें धमकी मिल गई। उन पर इस धोखाधड़ी व गबन से जुड़े प्रकरण को दबाने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि वह इस संबंध में साइबर थाने और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर चुके हैं लेकिन उन्होंने भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई। मजबूर होकर उन्हेंकोर्ट की शरण में आना पड़ा है। 

इंस्पेक्टर नेत्रपाल सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

ग़ौरतलब है कि 2019 में शहर को अराजकता की आग में झोंकने के आरोप में बदर अली जेल की हवा खा चुका है। 

SEARCH

RELATED TOPICS