मेरठ पुलिस के साथ मुठभेड़ में इनामी गैंगस्टर चूहा गिरफ्तार

  • [By: Meerut Desk || 2024-10-26 16:56 IST

मेरठ। आज पुलिस ने इनामी बदमाश शादाब उर्फ चूहा जोकि गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था को एक मुठभेड़ में दबोच लिया। दरअसल रात्रि में थाना लिसाड़ीगेट पुलिस द्वारा चारखम्बा तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। उक्त बाईक सवार व्यक्ति पुलिस टीम पर फायरिंग करके तेजी से बाइक से भागने लगा। जवाबी कार्यवाई में पुलिस की फायरिंग में उस युवक के एक पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में ही गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में घायल अभियुक्त ने अपना नाम मोहममद शादाब उर्फ चूहां पुत्र जलील अहमद निवासी मजीद नगर फैजान डेयरी के पास थाना लिसाड़ी गेट मेरठ बताया। अभियुक्त थाना लिसाड़ीगेट पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 395/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस व एक काले रंग की स्पलैण्ड़र मोटर साईकिल जिसका पजीकरण संख्या UP 15 DJ 2933 बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना लिसाड़ीगेट व अन्य थानों पर लगभग एक दर्जन से अधिक मकुदमें पंजीकृत है। अपराधी को गिरफ़्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द गौतम थाना लिसाड़ीगेट मेरठ एवं उनकी टीम रही। 

गैंगस्टर एक्ट में वांछित इस बदमाश के गिरफ़्तार किये जाने पर एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया। 

SEARCH

RELATED TOPICS