घटतौली और मिलवाटी तेल के मामले में आरोपितों पर गैंगस्टर की तैयारी, जब्त होगी रकम

  • [By: Meerut Desk || 2022-11-09 00:36 IST
घटतौली और मिलवाटी तेल के मामले में आरोपितों पर गैंगस्टर की तैयारी, जब्त होगी रकम

मेरठ। नायरा कंपनी के पेट्रोल पंपों पर घटतौली और मिलवाटी तेल के मामले में आरोपितों पर गैंगस्टर की तैयारी पुलिस कर रही है। ताकि उनकी अवैध तरीके से कमाई संपत्ति को जब्त किया जा सकें। साथ ही पुलिस ने नायरा के क्षेत्रीय प्रबंधक और स्टाफ तथा पंप स्वामियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी गई है। पुलिस ने मदरबोर्ड और आटोमेशन को सील कर फोरेंसिंक लैब के लिए भेज दिया है। साथ ही डीएसओ की टीम ने टैंक से लिए मिलावटी तेल के नमूनों को भी जांच के लिए भेजा जाएगा। ताकि पेट्रोल में मिलावट के बारे में जानकारी मिल सकें। एसटीएफ की टीम ने ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मैसर्स सालासर पंप माधवपुरम में छापा मारकर घटतौली और मिलावटी पेट्रोल पकड़ा। पंप पर मदरबोर्ड और आटोमेशन लगाकर यह धंधा चल रहा था।

सालासर पंप के स्वामी अवनीश गोयल पुत्र कैलाश चंद गोयल और मैनेजर संचित गोयल पुत्र अवनीश गोयल निवासी माधवपुरम और पंप की मशीनों की फिटिंग करने वाले सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पंप स्वामी अवनीश गोयल को जेल भेज दिया। पंप स्वामी अवनीश गोयल पुत्र कैलाश चंद गोयल के मोबाइल की गहन जांच के लिए फोरेंसिंक लैब भेज दिया है। अवनीश गोयल के मोबाइल में सट्टे के बारे में भी जानकारी मिली है। सूत्रों के अनुसार अवनीश गोयल के बड़े पैमाने पर सोना और चांदी पर सट्टा लगाने का काम करता था।  एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि अवनीश गोयल का मोबाइल फोरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि उसके मोबाइल से डिलीट डाटा रिकवर हो सकें। पंपों के तेल बेचने पर लगी रोक: नायरा के जिन पंपों पर घटतौली और मिलावटी तेल पकड़ा गया है। उन सभी के तेल बेचने पर फिलहाल रोक लगा दी है। ताकि मौके पर कोई साक्ष्य नहीं मिटा सकें। उक्त पंपों पर पुलिस और जिला पूर्ति विभाग निगरानी कर रहा है। पूर्ति विभाग ने पंपों से मिलावटी तेल के नमूनों को सील कर दिया है। उन्हें जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।


माधवपुरम  में छापेमारी के बाद उसके बाद एसटीएफ की टीम ने मैसर्स चंद्रप्रकाश एंड संस पेट्रोल पंप परतापुर बाईपास पर छापा मारा। घटतौली और मिलावटी पेट्रोल मिलने पर पंप के स्वामी ऐश्वर्य गुप्ता पुत्र लोकेश कुमार गुप्ता निवासी-ए 130. ट्रांसपोर्टनगर, राहुल त्यागी निवासी मुरादनगर, गाजियाबाद, देवेन्द्र मलिक उर्फ सतेंद्र पुत्र हरपाल सिंह निवासी पट्टी सुधान थाना कोतवाली शामली हाल निवासी ई-215 ड्रीम सिटी सरधना रोड, कंकरखेडा, बीरेंद्र त्रिपाठी क्षेत्रीय अधिकारी नायरा पर मुकदमा दर्ज किया।

पंप के स्वामी ऐश्वर्य अग्रवाल और बीरेंद्र त्रिपाठी और मशीनों में मदरबोर्ड लगाने वाले देवेंद्र उर्फ सतेंद्र को जेल भेज दिया। उसके बाद टीम मैसर्स सिद्धबली फिलिंग स्टेशन, ग्राम दरियापुर, मवाना मकदूमपुर रोड पर छापा मारकर घटतौली और मिलावटी पेट्रोल पकड़ा। पंप स्वामी राजेन्द्र प्रसाद गोयल पुत्र मूलचन्द निवासी-सरस्वती लोक, रीता पत्नी राजकुमार निवासी ऐबी खुर्द मवाना, सतेन्द्र कुमार पुत्र हरिपाल सिंह निवासी लाक शामली, मैनेजर मामचंद, संजीव कुमार निवासी ऐंची खुर्द और नायरा कंपनी के श्रत्रीय प्रबंधक सुशांत मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस मुकदमे में सभी नामजद आरोपित पकड़ से दूर है। उसके बाद मैसर्स रायल फिलिंग स्टेशन सैनी इंचौली में छापा मारकर मिलावटी पेट्रोल पकड़ा।


पंप के स्वामी सीमा गुप्ता पत्नी राकेश गुप्ता और राकेश गुप्ता निवासी मोहनपुरी विकास विहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। राकेश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बागपत के सिंघावली अहीर में नायरा कंपनी के पंप पर छापामारी कर घटतौली और मिलावटी पकड़ी। पंप स्वामी रविंद्र और सुधीर को जेल भेज दिया। फरार श्रेत्रीय प्रबंधक सुशांत मिश्रा और कंपनी के अन्य स्टाफ तथा पंप स्वामियों की धरपकड़ को दबिश डाली गई। एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की जाएगी। उनकी अवैध तरीके से कमाई संपत्ति की जांच की जा रही है। साथ ही उनका अपराधिक रिकार्ड भी ढूंढा जा रहा है।

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS