कुलपति पर कार्रवाई के लिए शासन ने लिखा पत्र

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-21 01:24 IST
कुलपति पर कार्रवाई के लिए शासन ने लिखा पत्र

लखनऊ।  भ्रष्टाचार में लिप्त विवि के कुलपति पर शासन ने कड़ा रूख अपना लिया है। केजीएमयू के कुलपति की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। लोकायुक्त जांच के बाद अब कुलपति पर नियमसंगत कार्रवाई की संस्तुति की गई है। केजीएमयू में शासन का पत्र पहुंचने के बाद खलबली मच गई है। दरअसल लखनऊ निवासी श्रीकांत सिंह ने केजीएमयू प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टर की भर्ती में अनियमित्ता का आरोप लगाया था। कोरोना किट खरीद पर भी उंगली उठाई। इसके अलावा डॉक्टरों की प्रोन्नति पर भी सवाल उठाए।

श्रीकांत ने कुलपति के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की थी। इसका संज्ञान लेते हुए शासन के विशेष सचिव अशोक कुमार की ओर से कुलाधिपति के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है। इसमें उन्होंने संबंधित शिकायत का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। शासन की ओर से 19 जुलाई को जारी पत्र में कहा गया है कि चिकित्सा विवि अधिनियम के तहत राज्यपाल विवि के कुलाधिपति हैं। उन्हें ही कुलपति के विरुद्ध जांच करने व अनुशासनात्मक कार्रवाई का अधिकार है। ऐसे में शासन ने कुलाधिपति से इस मामले का संज्ञान लेते हुए कुलपति के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा है। माना जा रहा है कि अब कुलपति पर कार्यवाई तय है। 

SEARCH

RELATED TOPICS