फिल्म अंधा क़ानून की तर्ज़ पर हिस्ट्रीशीटर ने किया क़त्ल, गिरफ़्तार

  • [By: Meerut Desk || 2024-02-12 13:59 IST

फिल्म अंधा क़ानून की तर्ज़ पर हिस्ट्रीशीटर ने किया क़त्ल, गिरफ़्तार 

रविवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मीडिया को बताया कि मेरठ के खरखौदा थानाक्षेत्र में उलधन गांव के बाहर 30 सितंबर 2023 को एक युवक की लाश मिली थी। मृतक का चेहरा किसी धारदार हथियार से काटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। मृतक की जेब से एक डायरी मिली, जिसमें दिलशाद निवासी घुघराला हाफिजपुर जिला हापुड़ लिखा हुआ था। शव की बरामदगी के चार दिन बाद दिलशाद की पत्नी गुलिगुस्ता मेरठ पहुंची और मृतक की पहचान अपने पति के रूप में कर ली। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि दिलशाद हापुड़ पुलिस का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ लूट व अन्य गंभीर अपराध के 16 मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण नेबताया कि पुलिस को पहले से इस मामले में साजिश की आशंका थी। पुलिस ने दिलशाद के फोटो मंगवाए थे और मृतक के शरीर के डील-डौल से मिलान का प्रयास किया। फोरेंसिक के अलावा एक्सपर्ट से राय ली गई जिसके बाद खुलासा हुआ कि लाश दिलशाद की नहीं हो सकती। पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी और दिलशाद के परिजनों समेत उसके दोस्तों पर निगरानी बढ़ा दी। हालांकि हत्या के बाद से दिलशाद न तो अपने घर गया और न ही पत्नी से फोन पर संपर्क किया।

पुलिस ने दिलशाद के दोस्तों के बारे में छानबीन की तो खुलासा हुआ कि मुसाहिद और रिहान की लोकेशन हत्या वाले दिन मेरठ में ही थी। सर्विलांस टीम ने घटनास्थल पर जो बीटीएस उठाया उसमें हरियाणा के आकाश (जिसका कत्ल कर चेहरा बिगाड़ा गया था) का भी था, जो घटनास्थल पर चला था। पुलिस ने मुसाहिद को हिरासत में लिया तो उसने खुलासा किया कि दिलशाद ने अपने सभी मुकदमों को एक साथ बंद कराने और पुलिस रिकार्ड खत्म कराने के लिए साजिश बनाई थी। दिलशाद ने योजना बनाई थी कि अपनी कद काठी के युवक की हत्या कर लाश को दिलशाद के रूप में पहचान करा देगा। इसके बाद पुलिस मुर्दा बताकर दिलशाद के सभी मुकदमों को लेकर कोर्ट में रिपोर्ट भेज देगी। पुलिस द्वारा बार बार घर पर जाने वाली दबिश भी बंद हो जाएगी। इसी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए हरियाणा के आकाश को चुना गया।  जिसका क़त्ल करके उसका चेहरा बिगाड़ दिया गया। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि दिलशाद ने कुछ समय से मेवात में मीट का काम शुरू किया था। पुलिस ने दबिश देकर दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया। खुलासा हुआ कि दिलशाद ने मुसाहिद और रिहान निवासी खगरौन खंडवा मध्यप्रदेश के साथ मिलकर हरियाणा के नूह निवासी आकाश प्रजापति को बहला फुसलाकर लिया और उसे साथ लेकर आ गए थे। आकाश मानसिक रूप से कमजोर था और वहां शकुंतला नामक महिला के पास रहता था। आकाश को मुसाहिद पहलेसे जानता था और उसे इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उसका परिवार नहीं था। इसके बाद आकाश को मेरठ लाकर कत्ल किया गया। वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है।

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS