शारीरिक संबंध बना जेल भेजने का डर दिखाकर हनीट्रैप गैंग ने मांगे 50 लाख, 7 गिरफ़्तार

  • [By: Meerut Desk || 2024-09-05 14:14 IST

मेरठ। रुहिना खान और शालू शर्मा नामक ये दो महिलाएं दीखने में जितनी मासूम और खूबसूरत लगती है। असल में दोनों इसके विपरीत है। इन दोनों का काम लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनसे लाखों रूपये वसूलने का है। इनके साथ 5 आदमी भी मेरठ पुलिस ने पकडे हैं जो इन दोनों महिलाओं के रिश्तेदार बनकर इनके जाल में फंसे लोगों को धमकाते थे और मोटा पैसा वसूलते थे। 

दरअसल मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र का एक युवक इस हनी-ट्रैप गैंग की महिला सदस्य शालू शर्मा का वीडियो कॉल पर मासूम और खूबसूरत चेहरा देखकर फिदा हो गया। दोनों ने मिलने का कार्यक्रम बनाया और पहुँच गए परतापुर क्षेत्र के एक होटल में। फिर कमरा बुक किया और कमरे में जाकर दोनों ने शारीरिक संबंध बनाये। जब दोनों कमरे से बाहर निकले तो इंतजार में खड़े गैंग के अन्य सदस्यों ने युवक को पकड़ लिया और युवक को जबरन गाड़ी में बिठाकर जमकर पिटाई की। फिर गैंग के लोग अपनी असलियत पर आ गए। युवक से कहां की 50 लाख रूपये दो नहीं तो बलात्कार के आरोप में जेल भिजवा देंगे। युवक डर गया। आखिर में सौदेबाजी के बाद बात 10 लाख रूपये में मामला निपटाने की हुई। युवक ने अपने घर और रिश्तेदारों के पास फोन करके 10 लाख रूपये मांगे। पैसे नहीं आने पर गैंग के सदस्य परतापुर थाने में युवक की शिकायत करने चले गए। लेकिन पुलिस को इन लोगों की बातों पर शक हो गया तो ये लोग थाने से भागने लगे। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी को पकड़ लिया। 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि परतापुर थाना क्षेत्र के एक शादीशुदा युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया। महिला ने किसी जरूरी काम से मिलने की बात कही। युवक ने उसका फोन काट दिया। कुछ समय बाद युवक ने महिला को कॉल करके पूछा कि उसका नंबर कहां से मिला है। महिला ने बताया कि आपका नंबर मेरी सहेली रूहीना उर्फ सिमरन ने दिया है। फोन पर बात करते-करते दोनों दोस्ती की बात करने लगे। महिला ने अपना नाम शालू शर्मा बताया। तीन सितंबर की शाम 6 बजे शालू शर्मा युवक से मिलने के लिए मेरठ आ गई।

दिल्ली रोड रिठानी स्थित व्यू बैली होटल में दोनों ने कमरा लिया। युवक ने महिला से शारीरिक संबंध बनाए। होटल से बाहर आए तो शालू शर्मा ने कहा कि यहां तो मेरे भइया, भाभी आ गए हैं। होटल के बाहर एक स्विफ्ट गाड़ी और बाइक खड़ी थी। उन लोगों ने युवक को जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया। दिल्ली रोड पर काफी देर तक घुमाते रहे। पिटाई करते हुए पहले 50 लाख फिर बाद में 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर जान से मारने और दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
 
युवक ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल की बैटरी डाउन थी, ऐसे में उन लोगों में से एक व्यक्ति ने उसके मोबाइल से सिम निकालकर अपने मोबाइल में डाल लिया। फिर उस नंबर से युवक की पत्नी और उसके भाई के मोबाइल पर बात करके उनसे भी दस लाख रुपये की मांग करने लगे। वे आपस में एक दूसरे को सिमरन उर्फ रुहीना, आसिफ, अनिकेत, दीपक, फिरोज, फहीम के नाम से पुकार रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने तेरे जैसे बहुत से लोगों से रुपये लिए हैं। युवक ने बताया कि आरोपियों में एक बाउंसर दीपक निवासी ग्राम डीलना थाना भोजपुर और अनिकेत निवासी सैनिक कालोनी कसेरूखेड़ा लालकुर्ती का रहने वाला है। बाकी सभी आरोपी दिल्ली के हैं। आरोपी उसको सड़क पर छोड़कर यह कहकर चले गए कि जल्दी से रुपयों का इंतजाम कर लेना नहीं तो दुष्कर्म के मुकदमे में जेल जाएगा और सभी रिश्तेदारों के सामने बदनाम कर देंगे। 

युवक की तहरीर पर परतापुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो महिलाओं शालू शर्मा  और रुहिना खान और गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
परतापुर पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया:
1. रूहीना खान पुत्री अफजाल निवासी डी 43/02 गली-6 अशोक मौहल्ला मौजपुर उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उम्र 30 वर्ष। 
2. शालू शर्मा पुत्री अमित शर्मा निवासी मकान नंबर 35 गली नंबर 32 मधू विहार दिल्ली, उम्र करीब 23 वर्ष। 
3. दीपक पुत्र महेन्द्र सिहं उम्र करीब 28 वर्ष निवासी डिल्ला थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद। 
4. फिरोज पुत्र इशहाक उम्र 28 वर्ष निवासी सी-306 राजीव नगर बैक कालोनी मंडौली थाना हर्ष विहार दिल्ली।
5. फहीम पुत्र फारूख निवासी मकान नंबर 8-जी शहीदनगर साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
6. आसिफ पुत्र सईद निवासी बी-426 गली नंबर 8 राजीव नगर थाना हर्ष विहार पूर्वी दिल्ली, उम्र करीब 27 वर्ष।  
7. अनिकेत पुत्र पप्पू उम्र करीब 23 वर्ष निवासी सैनिक कालोनी कसेरूखेडा थाना लालकुर्ती मेरठ। 

आरोपियों को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम:
1. परतापुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाषचन्द्र, मेरठ। 
2. उप निरीक्षक मोहित सक्सैना थाना परतापुर जनपद मेरठ। 
3. उप निरीक्षक मनोहर लाल थाना परतापुर जनपद मेरठ। 
4. महिला उप निरीक्षक ज्योति थाना परतापुर जनपद मेरठ। 
5. कॉन्स्टेबल कपिल चावडा थाना परतापुर जनपद मेरठ।

SEARCH

RELATED TOPICS