बिना अवैध निर्माण तोड़े होटल करीम्स का संचालन शुरू, 2 बार लग चुकी है सील, सरकारी नाले पर कब्ज़ा, सड़क पर वाहन पार्किंग से लग रहा जाम

  • [By: Meerut Desk || 2024-07-27 17:45 IST
बिना अवैध निर्माण तोड़े होटल करीम्स का संचालन शुरू, 2 बार लग चुकी है सील, सरकारी नाले पर कब्ज़ा, सड़क पर वाहन पार्किंग से लग रहा जाम

मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण के द्वारा कई बार नोटिस देने और नियमों का पालन करने के निर्देशों को हल्के में लेने वाले होटल करीम्स आज का दिन भरी पड़ गया। 5 मई 2024 को विकास प्राधिकरण ने नियमों और निर्देशों की अनदेखी के चलते होटल करीम्स में दूसरी बार सील लगा दी थी। होटल संचालक को निर्देश दिया गया था कि संचालक को निर्मित भवन का 20 फ़ीसदी अवैध निर्माण तोडना होगा। सरकारी नाले से कब्ज़ा हटाना होगा और सड़क पर वाहन खड़ा न करके पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। लेकिन होटल करीम्स संचालकों ने विकास प्राधिकरण के निर्देश और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना 20 फ़ीसदी अवैध निर्माण तोड़े संचालन शुरू कर दिया है। होटल के बराबर में स्थित सरकारी नाले तो ढककर उस पर कब्ज़ा किया हुआ है और पार्किंग की व्यवस्था नहीं करते हुए सड़क पर ही वहां खड़े किये जा रहे हैं जिससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। 

मौ अफजल, अंकुर शर्मा और प्रदीप त्यागी द्वारा मानको के विपरीत होटल का निर्माण किया गया था। होटल का कुछ निर्माण रोड बाइंडिंग में कर दिया गया। शमन मानचित्र निरस्त होने के बाद भी अवैध निर्माण चलता रहा। विकास प्राधिकरण की टीम दो बार होटल पर सील लगा चुकी हैं। लेकिन संचालकों ने निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए होटल करीम्स का तीसरी बार संचालन शुरू कर दिया है। 

इस बाबत एशियन एक्सप्रेस संवाददाता ने जब विकास प्राधिकरण प्रभारी प्रवर्तन अधिकारी अर्पित यादव से जानकारी लेने के लिए फोन किया तो उन्होंने बताया कि वह शहर से बाहर है। सोमवार को सम्बंधित फाइल मंगवाकर देखते है। 


यह भी पढ़े: गढ़रोड मेडिकल कॉलेज के सामने निजी अस्पताल, कार-बाइक शोरूम, मार्बल-दुकान के बाहर हरित पट्टी पर कब्ज़ा/अतिक्रमण

गौरतलब है की मेरठ विकास प्राधिकरण ने जनवरी माह में इस होटल पर सील लगाई थी। अब इस होटल के संचालन की अनुमति इस शर्त पर दी गई थी कि पहले इस बिल्डिंग का 20 फ़ीसदी हिस्सा तोडा जायेगा। लेकिन होटल संचालकों ने मेरठ विकास प्राधिकरण की निर्देश की पूरी तरह से अनदेखी करते हुए होटल का संचालन शुरू कर दिया। यानी होटल के भवन को बिना 20 फ़ीसदी तोड़े ही इसका संचालन शुरू कर दिया गया और मेरठ विकास प्राधिकरण अधिकारी ख़ामोशी से सब देखते रहे। 

दरअसल मौ अफजल, अंकुर शर्मा और प्रदीप त्यागी द्वारा संचालित करीम्स होटल 125 वर्ग मीटर में बना है। विकास प्राधिकरण में होटल संचालकों की और से 20 लाख रूपये जमा कराकर शमन मानचित्र का आवेदन किया गया है। प्राधिकरण ने इसी आवेदन पर आपत्ति लगाते हुए अपनी शर्त जोड़ी थी कि भवन के अवैध हिस्से तो तोड़ने के बाद ही मानचित्र स्वीकृत हो सकेगा। विकास प्राधिकरण के अनुसार होटल संचालकों ने सरकारी नाला पटरी पर अवैध रूप से कब्ज़ा करके होटल का निर्माण किया है। इसके अतिरिक्त रोड़ वाइडिंग के हिस्से पर भी अवैध निर्माण किया गया है। तीसरी, होटल के पास पार्किंग की सुविधा नहीं है जिसके चलते वाहन सड़क पर ही खड़े होंगे और इससे जाम की स्थिति पैदा होगी। और चौथी बात, होटल का सराय एक्ट में पंजीकरण नहीं है। 

यह भी पढ़े: एशियन एक्सप्रेस की ख़बर का बड़ा असर: मेरठ स्थित होटल करीम्स पर लगी सील 

इससे पूर्व 8 जनवरी 2024 को ईदगाह चौराहे पर शिखर नर्सिंग होम के निकट बने करीम्स होटल के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले ही ही होटल पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने सील लगा दी थी। विकास प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा था होटल का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं किया गया है। कई नियमों को दरकिनार कर इसका निर्माण किया गया है। शाम 4 बजे होटल का उद्घाटन किया जाना था जिसके लिए तमाम इश्तिहार भी जारी किए गए थे। अख़बारों में पूरे पेज़ का विज्ञापन भी प्रकाशित कराया गया था। 

SEARCH

RELATED TOPICS