होटल-वन फेरर का करोड़ो की सरकारी जमीन पर कब्ज़ा, सिंचाई विभाग और एमडीए कुछ करने को तैयार नहीं 

  • [By: PK Verma || 2025-02-05 15:20 IST
होटल-वन फेरर का करोड़ो की सरकारी जमीन पर कब्ज़ा, सिंचाई विभाग और एमडीए कुछ करने को तैयार नहीं 

होटल वन फेरर का करोड़ो की सरकारी जमीन पर कब्ज़ा, सिंचाई विभाग और एमडीए कुछ करने को तैयार नहीं 

मेरठ। जहां एक और केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार भू माफियाओं के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही कर रही है वहीँ दूसरी और सरकारी अधिकारियों की दौलत की हवस के चलते सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करवाए जा रहे है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का ऐसा ही एक मामला मेरठ स्थित एनएच-58 पर अवैध रूप से बने होटल वन फेरर का है। 

यह ख़ास ख़बर भी पढ़ें: सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जा कर बने अवैध होटल One Farrer पर सख्त कार्रवाई की मांग

राष्ट्रिय राजमार्ग-58 पर अवैध रूप से बने होटल वन फेरर के संचालकों ने रजवाहे पर जबरन कब्जा कर रखा है। एशियन एक्सप्रेस लाइव पहले भी कई बार इस बाबत खबर प्रकाशित कर चुका है। लेकिन सम्बंधित विभाग के अधिकारी आंख-कान बंद करके बैठे है। होटल वन फेरर के संचालकों ने सिंचाई विभाग की खाली पड़ी करोड़ो रुपए की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा है। कहा जा रहा है कि कुछ दबंग लोगों और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कराया गया है। 

सिंचाई विभाग की करोड़ों रूपये की सरकारी जमीन पर होटल वन फेरर के संचालकों द्वारा किये गए अवैध कब्ज़े के संबंध में जब एशियन एक्सप्रेस लाइव के संवाददाता ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार से पूछा तो वह तुरंत होटल वन फेरर के संचालकों के बचाव में उतर कर कहा कि होटल वन फेरर के संचालकों ने सिंचाई विभाग की जमीन पर कोई कब्ज़ा नहीं किया है। 

SEARCH

RELATED TOPICS