आईएएस ईशा दुहन बनी पीवीवीएनएल की नई एमडी

  • [By: Meerut Desk || 2024-02-28 17:38 IST
आईएएस ईशा दुहन बनी पीवीवीएनएल की नई एमडी

मेरठ। सूबे की योगी सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। मेरठ में तैनात प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल आईएएस चैत्रा वी का भी तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह अब आईएएस ईशा दुहन को पीवीवीएनएल का नया एमडी बनाया गया है। ग़ौरतलब है कि चैत्रा वी जनवरी 2023 में प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल के पद पर नियुक्त हुई थी। अब उनकी जगह तेज तर्रार आईएएस ईशा दुहन को पीवीवीएनएल का नया एमडी बनाया गया है। 

ईशा दुहन 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 59वीं रैंक हासिल की थी। वह बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हैं। ईशा दुहन ने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक करने के लिए तैयारी शुरू की थी। ईशा दुहन मेरठ में 5 जुलाई 2018 से 11 फरवरी 2021 तक मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तथा 21 फरवरी से 20 अगस्त 2023 तक अपर आयुक्त मेरठ मंडल रह चुकी है। वर्तमान में ईशा दुहन अपर आयुक्त वाणिज्य कर नोएडा में तैनात है।

TAGS

# #PVVVNL

SEARCH

RELATED TOPICS