एशियन एक्सप्रेस लाइव की ख़बर का असर: मेरठ के कैपिटल हॉस्पिटल का लाइसेंस हुआ निरस्त, आवास विकास करेगा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही  

  • [By: Meerut Desk || 2024-12-24 14:19 IST
एशियन एक्सप्रेस लाइव की ख़बर का असर: मेरठ के कैपिटल हॉस्पिटल का लाइसेंस हुआ निरस्त, आवास विकास करेगा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही  

मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित कैपिटल अस्पताल में 5 दिसंबर को लिफ्ट टूटने से प्रसूता की मौत के मामले में चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। ग़ौरतलब है कि एशियन एक्सप्रेस लाइव ने इस अस्पताल में हुई प्रसूता की मौत की ख़बर को प्रमुखकता से प्रकाशित किया था। 

दरअसल कैपिटल हॉस्पिटल में हुई प्रसूता की मौत की जाँच हेतु एक कमेटी गठित की गई थी। जाँच कमिटी की रिपोर्ट आ जाने के बाद उक्त अस्पताल पर कार्यवाई की गई। अर्थात कार्रवाई जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। इससे पहले अस्पताल का लाइसेंस निलंबित किया गया था। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल प्रबंधन को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा था। निर्धारित समयावधि में संचालक कोई सही जवाब नहीं दे पाए। जांच में पाया कि अस्पताल पूरी तरह गलत और अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था। लिफ्ट भी अवैध तरीके से लगी थी। जिसके चलते लिफ्ट में बड़ा हादसा हुआ और महिला की जान चली गई। इन सब बिंदुओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त किया गया है। इसकी रिपोर्ट आवास विकास को भेज दी गई है। अब अस्पताल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आवास विकास को करनी है। 

सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने एशियन एक्सप्रेस लाइव डॉट कॉम से बात करते हुए बताया:

कैपिटल अस्पताल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यदि यह फिर चलता मिला तो संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेजा जाएगा। प्रसूता का ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर कविता भाटिया, अस्पताल प्रबंधक नरेंद्र कैपिटल, स्टाफ राजा उर्फ भूरा और प्रिंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर में अस्पताल के मालिक कपिल त्यागी और डॉ. राजीव भूषण अग्रवाल के नाम भी लिखे गए थे लेकिन उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।

यह भी जाँच का विषय है। 

SEARCH

RELATED TOPICS