एशियन एक्सप्रेस की खबर का असर: मेरठ मवाना रोड़ पर ट्रांसलेम अकादमी परिसर में बन रहे अवैध फ़्लैट्स पर लगी सील 

  • [By: Meerut Desk || 2024-11-22 15:22 IST
एशियन एक्सप्रेस की खबर का असर: मेरठ मवाना रोड़ पर ट्रांसलेम अकादमी परिसर में बन रहे अवैध फ़्लैट्स पर लगी सील 

एशियन एक्सप्रेस की खबर का असर:
मेरठ। एशियन एक्सप्रेस जन समस्याओं को हमेशा प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा है। एक बार फिर एशियन एक्सप्रेस लाइव पर छपी ख़बर पर बड़ी तेजी से असर हुआ। अवैध निर्माण की खबर प्रकाशित होते ही विकास प्राधिकरण अधिकारी हरकत में आये। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मवाना रोड स्थित ट्रांसलेम अकादमी परिसर में अवैध रूप से बन रहे फ्लैट्स पर सील लगाने के आदेश जारी कर दिए। विकास प्राधिकरण की टीम जैसे ही ट्रांसलेट एकेडमी परिसर में पहुंची वहां हड़कंप मच गया और खलबली मच गई। विकास प्राधिकरण की टीम ने 5 अधबने फ़्लैट्स पर सीलिंग की कार्यवाई कर दी। 

क्या है मामला: शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए, स्कूल कॉलेज खोलने के लिए सरकार सब्सिडी पर यानी सस्ते दरों पर भूखंड उपलब्ध कराती है। उसके बावजूद स्कूल/कॉलेज संचालक भारी भरकम फ़ीस बच्चों के माता पिता से वसूलता है। लेकिन यहाँ पर मामला दूसरा है। दरअसल मवाना रोड स्थित ट्रांसलेम कॉलेज है। सरकार ने संचालकों को स्कूल/कॉलेज का संचालन करने के लिए एजुकेशनल लैंड सस्ते दरों पर उपलब्ध कराई है। लेकिन ट्रांसलेम कॉलेज के संचालक अब कॉलेज परिसर में बने कई भवनों को गिराकर वहां पर कॉलोनी बसाने के लिए भूखंड बेच रहे है। इसके विरोध में कल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय से लिखित में शिकायत की। शिकायत कहा गया कि एजुकेशनल लैंड पर अवैध रूप से कॉलेज परिसर में कॉलोनी बनाई जा रही है। 

यह ख़बर भी पढ़े: शैक्षिक कार्य के लिए सस्ते दरों पर मिले भूखंड पर कॉलेज परिसर में ही अवैध कॉलोनी बना रहे है ट्रांसलेम ग्रुप संचालक

गौरतलब है गुरुवार को आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे से मवाना रोड पर एजुकेशन लैंड पर बना रही अवैध आवासीय कॉलोनी के संबंध में शिकायत की थी। शिकायत मिलते ही विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने तुरंत ही एक टीम मवाना रोड स्थित ट्रांसलेम एकेडमी परिसर भेजी। वहां पर टीम को अवैध रूप से फ़्लैट्स का अवैध निर्माण होते हुए मिला। वहां पर अवैध रूप से बन रहे पांच फ्लैट्स प्लाटों विकास प्राधिकरण की टीम ने तुरंत सील कर दिया। 

मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे ने एशियन एक्सप्रेस को बताया:

ट्रांसलेम अकादमी परिसर स्थित अवैध निर्माण पर कार्यवाई गई है। वहां पर पांच फ्लैट बिना नक्शे के बनाए जा रहे थे जिनको सील कर दिया गया है। इसके बाद अगर दोबारा से निर्माण कार्य होता मिला तो फिर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

SEARCH

RELATED TOPICS