एशियन एक्सप्रेस की ख़बर का असर: मेरठ के नेहरू रोड पर बन रहे अवैध होटल पर विकास प्राधिकरण ने लगाई सील

  • [By: Meerut Desk || 2024-10-21 15:43 IST

एशियन एक्सप्रेस की ख़बर का बड़ा असर। 

मेरठ। जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र के नेहरू रोड पर आवासीय भवन को तोड़कर बन रहे अवैध होटल पर आखिर मेरठ विकास प्राधिकरण ने सील लगा दी। ग़ौरतलब है कि एशियन एक्सप्रेस लाइव ने इस अवैध निर्माण की ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 

यह ख़बर भी पढ़ें: मेरठ विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से नेहरू रोड पर घर में ही बना लिया आलीशान होटल, डीएम से शिकायत

दरअसल नेहरू रोड पर आवासीय भवन को तोड़कर अवैध रूप से बन रहे होटल का संबंध गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के एक अधिशासी अभियंता से बताया जा रहा है। जिसके चलते कई महीनों से चल रहे इस अवैध निर्माण को रोकने की नगर निगम और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने जरा भी कोशिश नहीं की। 

एशियन एक्सप्रेस लाइव पर ख़बर प्रकाशित होने और विकास अधिकारियों की मिलीभगत पर उठ रहे सवालातों के बाद आज विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम इस अवैध होटल पर सील लगाने पहुंची। प्रवर्तन टीम को देखते ही वहां पर काम कर रहे मजदुर अपना काम छोड़कर भाग खड़े हुए। 

इस अवैध निर्माण को करने वालों ने सरकारी जमीन पर भी अवैध कब्ज़ा कर लिया। होटल में आने जाने वालों के लिए जो सीढ़ियां बनाई गई है वह सरकारी जमीं पर अवैध कब्ज़ा करके बनाई गई है। इसके साथ साथ होटल में पावर सप्लाई के लिए एक भरी भरकम जनरेटर बह मंगाया गया है जो सरकारी जमीं पर अवैध कब्ज़ा करके उसपर रैंप बनाकर रखा जाना है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अब इस भारी जनरेटर के लिए आबूनाले की पटरी की दीवार तोड़ दी गयी है।

जब एशियन एक्सप्रेस लाइव के संवाददाता ने मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन टीम के जोनल अधिकारी अर्पित यादव इस इस बारे में पूछ तो उन्होंने बताया:

विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष महोदय के आदेश पर अवैध होटल पर सीलिंग की कार्रवाई की गयी है।

.

SEARCH

RELATED TOPICS