मेरठ के नगर पंचायत फलावदा क्षेत्र में घटिया निर्माण सामग्री से बनी सड़क को तोड़कर दोबारा बनाया गया

  • [By: Meerut Desk || 2024-10-13 15:46 IST
मेरठ के नगर पंचायत फलावदा क्षेत्र में घटिया निर्माण सामग्री से बनी सड़क को तोड़कर दोबारा बनाया गया

मेरठ। एक बात तो तय है कि यदि ठेकेदार निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर बेहद घटिया स्तर के नाली, खड़ंजे, पुलिया या सड़क बनाता है और कोई जिम्मेदारी नागरिक इसकी शिकायत नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत के अध्यक्ष से भी करता है तो ये अधिकारी और जनप्रतिनिधि कुछ नहीं करते और सिर्फ ठेकेदार का ही पक्ष लेते है। कई बार शिकायत करने वाले को डराया या धमकाया भी जाता है। ऐसा ही एक मामला नगर पंचायत फलावदा के क्षेत्र में बेहद घटिया निर्माण सामग्री से एक सड़क बनाई गई जिसकी शिकायत जिलाधिकारी एवं अन्य जगह की गई। 

क्या था मामला: जनपद मेरठ के फलावदा कस्बे में अटल चौक से पुराने बस स्टैंड तक साइड पटरी एवं डिवाइडर निर्माण कार्य के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया था। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुरानी सड़क पर ही करीब एक इंच रोड़ी डालकर उसे नई बनाई सड़क का रूप दिया जा रहा है। तारकोल नाममात्र का भी नहीं डाला गया। बेहद घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पर फलावदा के कुछ क्षेत्रीय लोगों ने भ्रष्टाचार से बनी इस घटिया सड़क की शिकायत जिलाधिकारी से शिकायत की है। लोगों का कहना है कि सड़क 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत 70 लाख रुपए की लागत से बननी थी लेकिन सड़क बनाने में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। सड़क निर्माण में बेहद घटिया क्वालिटी की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं जैसे-जैसे सड़क बन रही है वैसे वैसे ही टूटती जा रही है। इसकी रोड़ी सड़क पर फ़ैल गई है। यह घटिया सड़क पहली बरसात भी नहीं झेल पाएगी। 

दरअसल स्थानीय नगर पंचायत द्वारा 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत 70 लाख रुपए की लागत से बन रही बिटुमन रोड पर निर्माण सामग्री पर्याप्त न लगाए जाने से नागरिकों में रोष व्याप्त हो रहा है। नई सड़क का निर्माण पुरानी सड़क पर लेपन कार्य करके ही पूरा किया जा रहा है। कई सभासदों के अलावा नागरिकों ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा 15वें वित्त आयोग से लगभग 70 लाख रुपए की लागत वाली बिटुमन रोड का निर्माण मानक के विरुद्ध कराया जा रहा है।

इस घटिया निर्माण सामग्री से बनी सड़क के बारे में नगर पंचायत फलावदा के अध्यक्ष अशोक सैनी ने ठेकेदार का पक्ष लेते हुए कहा था कि सड़क निर्माण में ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग से बने एस्टीमेट से अधिक निर्माण सामग्री का उपयोग किया है। उसी के अनुसार सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जरूरत के अनुसार जल्द ही इस सड़क को पुन: बनवा दिया जायेगा। मतलब साफ़ है की नगर पंचायत अध्यक्ष को मालूम है कि सड़क बनाने के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। सड़क बेहद घटिया निर्माण सामग्री से बनी है। तभी पंचायत अध्यक्ष सड़क को दोबारा बनवाने की बात कह रहे है। 

नगर पंचायत फलावदा के सभासद विकार अहमद ने निर्माण कार्य में अनियमित्ता और भरी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि निर्माण के साथ साथ ही उक्त सड़क क्षतिग्रस्त भी होने लगी है। हम लाखों के बजट के बावजूद खानापूर्ति के साथ बन रही घटिया सड़क से संतुष्ट नहीं हैं।

अब दोबारा बनी सड़क: www.asianexpresslive.com पर ख़बर प्रकाशित होने के बाद 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत अटल चौक से पेयजल पम्प नंबर 1 के कोने तक बिटुमन रोड दोबारा निर्माण कार्य कराया गया है। इस सड़क निर्माण की लागत लगभग 70 लाख रूपये है। 

आम जनता की आवाज उठाने और सड़क के दोबारा बनने पर नगर पंचायत फलावदा की जनता ने एशियन एक्सप्रेस को धन्यवाद कहा। 

SEARCH

RELATED TOPICS