अरिहंत प्रकाशन के मालिक के ठिकानों पर इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ रेड, सैकड़ों करोड़ का है टर्नओवर 

  • [By: Meerut Desk || 2024-12-20 16:25 IST
अरिहंत प्रकाशन के मालिक के ठिकानों पर इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ रेड, सैकड़ों करोड़ का है टर्नओवर 

मेरठ। जनपद में पिछले तीन दिन से डेरा डाले हुई इनकम टैक्स की टीम ने गुरुवार को अरिहंत प्रकाशन जैसे बड़े  हाउस के ऑफिस और आवास एवं अन्य ठिकानों पर छापा मारा। इनकम टैक्स की चार टीमों ने दिन निकलते ही अरिहंत प्रकाशन के मालिक योगेश जैन के कोठी सहित चार ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर विभाग की इस कार्रवाई को पिछले तीन दिन से चल रही कार्रवाई से जुड़ा माना जा रहा है। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह आयकर विभाग की चार टीमों ने अरिहंत प्रकाशन के मालिक योगेश जैन की सिविल लाइन इलाके में साकेत स्थित कोठी नंबर डी- 147, टीपी नगर थाना क्षेत्र में बागपत रोड स्थित प्रिंटिंग प्रेस और मेरठ-दिल्ली बाईपास स्थित प्रेस और ऑफिस सहित सुशांत सिटी में रहने वाले मनोज सिंघल के घर पर एक साथ छापेमारी की। मनोज सिंघल अरिहंत प्रकाशन के लिए जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। आयकर विभाग की टीम की कार्यवाही के चलते शहर के प्रकाशकों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीम चारों स्थानों पर दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई थीं। माना जा रहा है कि यह छापेमारी पिछले तीन दिन से बिल्डर कमल ठाकुर, संजय जैन और प्रदीप गुप्ता के घरों पर चल रही रेड से जुड़ी है। ग़ौरतलब है अरिहंत प्रकाशन के मालिक योगेश जैन की गिनती यूपी के बड़े बुक पब्लिशर्स में होती है। उनके संस्थान द्वारा छापी जाने वाली कई किताबें और गाइड कई प्रदेश में सप्लाई होती हैं। ग़ौरतलब है कि अरिहंत प्रकाशन प्रतियोगी पुस्तकों का अग्रणी प्रकाशन समूह है। 

SEARCH

RELATED TOPICS