मेरठ में पेट्रोल पंप दे रहा पेट्रोल/डीज़ल की फ़र्जी रसीद, नोटिस जारी

  • [By: Meerut Desk || 2024-01-24 15:04 IST
मेरठ में पेट्रोल पंप दे रहा पेट्रोल/डीज़ल की फ़र्जी रसीद, नोटिस जारी

मेरठ। सूरजकुंड-मोहनपुरी के मोड़ पर इंडियन आयल का पेट्रोल पंप है। यदि आप वहां से पेट्रोल खरीदते है तो आपको मशीन से जो पर्ची मिलेगी उस पर्ची पर उस पेट्रोल पंप का नाम, पता और टैक्स पंजीकरण संख्या, कोई टेलीफोन/मोबाइल नंबर कुछ भी नहीं होगा।

ग़ौरतलब है कि कुछ माह पहले इसी पेट्रोल पंप पर अनियमितता की शिकायत मिलने पर जिला आपूर्ति विभाग द्वारा जाँच की गई थी लेकिन जाँच में अनियमितता का भंडाफोड़ होने के डर से पेट्रोल पंप स्वामी संजय जैन और उसके साथियों द्वारा सरकारी अधिकारियों से बदसलूकी और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई थी जिसके चलते पेट्रोल पंप स्वामी संजय जैन पर विभाग के द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। लगभग दो सप्ताह पेट्रोल पंप पर विभागीय सील लगी रही। लेकिन इस घटना के बाद भी अभी भी पेटोल पंप संचालक में कोई सुधार नहीं आया है। अभी भी पेट्रोल/डीज़ल खरीदने पर मशीन से फ़र्जी रसीद ही दी जा रही है जिसमे उस पेट्रोल पंप का नाम, पता और टैक्स पंजीकरण संख्या, कोई टेलीफोन/मोबाइल नंबर कुछ भी नहीं है। 

फर्जी रसीद मामले में जब एशियन एक्सप्रेस संवाददाता ने जिला पूर्ति अधिकारी, मेरठ से पूछा तो उन्होंने कहा, "अगर कोई पेट्रोल पंप इस तरह की रसीद दे रहा है जिसपर दी फर्म का नाम, पता और टैक्स रजिस्ट्रेशन नंबर आदि नही है तो हम इंडियन ऑयल कंपनी से इस बाबत पत्राचार के माध्यम से पूछेंगे कि इस तरह की रसीद क्यों दी जा रही है और इस मामले में इंडियन ऑयल कंपनी की क्या गाइडलाइन है।"

इस बाबत सेल्स अफसर इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड मेरठ नमन जैन से जानकारी प्राप्त करने के लिए कई बार कॉल की गई तो उन्होंने बताया कि पेट्रोल/डीज़ल की रसीद पर पेट्रोल पंप का नाम, पता, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि का न होना यह सब इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की गाइडलाइन है। 


जब सेल्स अफसर से पूछा कि इंडियन आयल के शहर में संचालित अन्य पेट्रोल पंप से तो जो रसीद मिल रही है उस पर तो पेट्रोल पंप का नाम, पता, रजिस्ट्रेशन नंबर सबकुछ अंकित है तो इस पर सेल्स अफसर ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उनकी मशीन दूसरी कंपनी की होगी। 

Updated on 2024-01-30 13:53 IST

कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी ने भेजा विक्रय प्रबंधक आईओसीएल को नोटिस

मेरठ। सूरजकुंड-मोहनपुरी मोड़ स्थित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप द्वारा पेट्रोल/डीज़ल की फ़र्जी रसीद दी जा रही है जिसमे पेट्रोल पंप का नाम, पता, संपर्क नंबर, पंजीकरण संख्या आदि का कोई जिक्र नहीं है। इंडियन आयल कंपनी के मेरठ एरिया ऑफिसर नमन जैन से इस बाबत जानकारी मांगने पर उन्होंने गोल-मोल जवाब दे दिया। जबकि इंडियन आयल कंपनी के मेरठ में कई स्थानों पर पेट्रोल पंप संचालित है और वहां पर जो रसीद दी जा रही है उस पर पेट्रोल पंप का नाम, पता, संपर्क नंबर और पंजीकरण संख्या अंकित है सिर्फ सूरजकुंड-मोहनपुरी मोड स्थित पेट्रोल पंप और ईविज चौक पर स्थित पेट्रोल पंप ही इस तरह की रसीद दे रहा है। यह सिलसिला कई सालों से चल रहा है।

अब इस बाबत ख़बर प्रकाशित होने पर कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी मेरठ द्वारा विक्रय प्रबंधक आईओसीएल इस तरह की रसीद से सम्बंधित सुस्पष्ट आख्या देने के लिए नोटिस जारी किया है। 

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS