मेरठ-लखनऊ वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मिले नाश्ते में निकले कीड़े

  • [By: Meerut Desk || 2024-10-15 16:19 IST
मेरठ-लखनऊ वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मिले नाश्ते में निकले कीड़े

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 31 अगस्त को मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का शुभारंभ किया था। मेरठ से प्रतिदिन वंदे-भारत ट्रेन सुबह 6:35 बजे लखनऊ रवाना होती है। ट्रेन में यात्रियों को नाश्ता भी दिया जाता है। नाश्ता बनाने की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से होती है। अर्थात मेरठ स्टेशन पर ही नाश्ता बनाया जाता है, जिसे यात्रियों को यात्रा के दौरान दिया जाता है। सोमवार को भी वंदे भारत ट्रेन संख्या 22490 मेरठ से लखनऊ के लिए चली थी। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से आगे जब ट्रेन पहुंची तो आईआरसीटीसी के कर्मचारियों की ओर से यात्रियों को नाश्ते में खाने के लिए उपमा दिया गया। 

दरअसल मेरठ-लखनऊ तक शुरू की गई वंदे-भारत एक्सप्रेस की सीटें आधी से कम ही भर पा रही हैं। वहीं हाई प्रोफाइल ट्रेन में मिलने वाले नाश्ते में कीड़े निकले तो ट्रेन के प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं। वंदे-भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को कीड़े वाला नाश्ता दे दिया। एक यात्री ने एक्स पर कीड़े वाले नाश्ते का वीडियो शेयर कर इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से की है। 

वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे देवेंद्र सिंह नामक यात्री की ओर से सोशल मीडिया के अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया गया। जब उन्होंने उपमा का पैकेट खोला तो उसमें काले रंग के कीड़े निकले। देवेंद्र ने तुरंत इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, नाश्ते में दिए गए चार पैकेट में से तीन पैकेट में कीड़े निकले हैं। शिकायत पर कई यूजर ने प्रतिक्रिया दी, लिखा कि इतनी महंगी ट्रेन में सफाई और यात्रियों की सेहत का ख्याल  नहीं रखा जा रहा। घटना से इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के अधिकारियों में हड़कंप मचा है। 

रेलवे अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन आईआरसीटीसी के अधीन है। नाश्ता भी वही देते हैं। हमें इसकी जानकारी नहीं है।

एशियन एक्सप्रेस ने आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी लेने के लिए फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया और न ही मेसेज का ज़वाब दिया। मतलब अधिकारी जवाब देने से पूरे दिन बचते रहे। इसके बाद देर शाम आईआरसीटीसी की ओर से मैनेजर अमित कुमार ने बताया:

सोमवार को नाश्ते में उपमा ही दिया गया था। कीड़े निकलना दुखद है। इसे गंभीरता से लिया जाएगा। 

SEARCH

RELATED TOPICS