अधिशासी अभियंता-5 जागेश कुमार तथा कर्मचारियों के खिलाफ जांच शुरू, 7 दिन में मांगी रिपोर्ट

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 13:04 IST
अधिशासी अभियंता-5 जागेश कुमार तथा कर्मचारियों के खिलाफ जांच शुरू, 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
मेरठ (यूपी)। प्रतिष्ठित एशियन एक्सप्रेस समाचार-पत्र ने अधिशासी अभियंता-5 जागेश कुमार तथा कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उक्त खबर को सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प एवं अन्य माध्यम से प्रसारित किया गया था। शिकायतकर्ता अभिमन्यु सिंह ने मुख्य अभियंता मेरठ जोन, एमडी पीवीवीएनएल से लेकर ऊर्जा मंत्री एवं शासन में वरिष्ठ अधिकारियों को मेल भेजकर जागेश कुमार एवं अन्य कर्मचारी द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। शिकायत में शहर के पंचम डिवीजन के अधिशासी अभियंता जागेश कुमार पर कई आरोप लगाए थे। साथ ही मांग की थी कि नोएडा की तर्ज पर यहां भी घोटाला हुआ है और मिलीभगत करके राजस्व की चपत लगाई है। आरोप के अनुसार अधिशासी अभियंता कार्यालय-5 ने 3 किलो वाट के भार पर पूरी कॉलोनी चलवा दी थी। 
 
 
लगभग एक महीने पहले अभिमन्यु सिंह द्वारा की गई शिकायत पर आखिरकार अब जांच बैठा दी गई। निदेशक कार्मिक एवं प्रबंधन पश्चिमांचल ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बनाई है। इसमें अधीक्षण अभियंता शहरविजयपाल तथा अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय परीक्षण खंड मेरठ राकेश कुमार को जांच अधिकारी बनाया है। निदेशक ने जांच समिति को निर्देश दिए हैं कि निष्पक्ष जांच करते हुए सात दिन के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। दूसरी और शिकायतकर्ता अभिमन्यु सिंह ने इस जाँच टीम पर आपत्ति जताई है कि अधिशासी अभियंता जागेश कुमार व अन्य कर्मचारी भी अधीक्षण अभियंता शहर विजयपाल के अधीनस्थ क्षेत्र में है। इससे जाँच प्रभावित हो सकती है। जांच में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, इसकी संभावना कम है। अभिमन्यु सिंह ने एमडी पीवीवीएनएल से मांग की है कि इस जांच टीम के स्थान पर पावर कारपोरेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराई जाए।

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS