आईपीएस प्रशांत कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, योगी ने दी बधाई

  • [By: Lucknow Desk || 2024-01-31 16:26 IST
आईपीएस प्रशांत कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, योगी ने दी बधाई

लखनऊ। वरिष्ठ आईपीएस प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी। 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार ने 15 जुलाई 2017 को एडीजी मेरठ जोन का पद संभाला था। 26 मई 2020 को स्थानांतरण एडीजी कानून व्यवस्था के पद पर लखनऊ हो गया था। जोन में कोरोना महामारी के दौरान शासन की नीति के अनुसार लॉकडाउन का अनुपालन कराया था। एडीजी ने वर्ष 2017 2018 एवं 2019 की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराया था। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार के मेरठ कार्यकाल के दौरान बदमाश कांप गए थे। अपने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने जोन में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की कमर तोड़ने का काम किया। उनके कार्यकाल में करीब 2273 मुठभेड़ हुईं, जिनमें 65 अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। 1332 अपराधियों को पैरों में गोली लगी थी। प्रशांत कुमार ने मेरठ में रहते हुए दिल्ली के प्रीति विहार निवासी डॉक्टर श्रीकांत गौड़ का अपहरण मुक्त कराया था। डॉक्टर के अपहरण में बदमाशों ने पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी। ग़ौरतलब है कि प्रशांत कुमार को उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें तीन बार पुलिस मेडल मिल चुका है। 2020 और 2021 में उन्हें वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।


1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार ने 15 जुलाई 2017 को एडीजी मेरठ जोन का पद संभाला था। 26 मई 2020 को स्थानांतरण एडीजी कानून व्यवस्था के पद पर लखनऊ हो गया था। कोरोना काल के दौरान प्रशांत कुमार ने ही बचाव हेतु योजना बनाकर शासन एवं जनता के सहयोग से फ्रंट लाइन ड्यूटी में लगे जवानों को पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट प्रदान किए। जवानों को कोरोना से बचाने की दोहरी चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया। खुद भी अधिकारियों के साथ फील्ड में जाकर जवानों का उत्साहवर्धन किया।


एडीजी के रूप में प्रशांत कुमार ने वर्ष 2017, 2018 एवं 2019 की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराया था। अयोध्या प्रकरण, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने एवं सीएए के विरोध आदि कई चुनौतियों का सामना करते हुए कानून व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू कराते हुए कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होने दी। इस दौरान सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग किया गया। 

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज द‍िया गया है। वर्तमान डीजीपी विजय कुमार बुधवार को रिटायर हो रहे हैं। आरके विश्वकर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद विजय कुमार को 31 मई 2023 को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में तैनात किया गया था। प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है। प्रशांत कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी। 

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज द‍िया गया है। वर्तमान डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है।

डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। लेकिन अभी तक स्थायी डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। इसके चलते प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी न‍ियुक्‍त क‍िया गया है। आरके विश्वकर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद विजय कुमार को 31 मई 2023 को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में तैनात किया गया था। 

प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सिवान जिला के हुसैनगंज प्रखंड के छाता पंचायत के हथौड़ी गांव में हुआ था। प्रारंभिक पढ़ाई के बाद ही प्रशांत की पढ़ाई दूसरे राज्यों में हुई। इसके बाद उन्होंने एमबीए, एमएससी और एमफिल की डिग्री पूरी की और आईपीएस में चयनित हुए। आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला, लेकिन 1994 में वह यूपी कैडर में चले गए थे। आईपीएस प्रशांत कुमार लोगों के बीच 'सिंघम' के नाम से भी मशहूर हैं।

SEARCH

RELATED TOPICS