रेस्टोरेंट संचालको ने सेवाकर (ServiceTax) वसूला तो ख़ैर नहीं

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 13:01 IST
रेस्टोरेंट संचालको ने सेवाकर (ServiceTax) वसूला तो ख़ैर नहीं
नई दिल्ली। उपभोक्ता मामले विभाग ने रेस्टोरेंट सचालकों को चेतावनी देते हुए कहा हैं कि अब ग्राहकों से जबरन सेवाकर वसूला तो ख़ैर नहीं। विभाग के अनुसार सेवाकर का भुगतान करना उपभोक्ता के विवेक पर निर्भर हैं। 
 
उपभोक्ता मामला विभाग (DOCA) के अनुसार विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह द्वारा नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा गया है कि रेस्टोरेंट और भोजनालय गलत तरीके से उपभोक्ताओं से सेवा शुल्क वसूल रहे है जबकि यह प्रभार स्वैच्छिक है। लेकिन रेस्टोरेंट संचालक उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे है। उपभोक्ता द्वारा दिए गए आर्डर पर प्रतिशत शर्त के रूप में ग्राहक को सेवा कर देने के लिए मजबूर किया जाता है। 

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS