भारत के साथ जापान अगले पांच सालों में 3.2 लाख करोड़ का करेगा निवेश

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-05 17:24 IST
भारत के साथ जापान अगले पांच सालों में 3.2 लाख करोड़ का करेगा निवेश

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के बीच हुई 14वीं शिखर वार्ता में देश में 5 खरब जापानी येन अर्थात करीब 3.2 लाख करोड़ रुपए के निवेश पर सहमित बनी है। महत्वपूर्ण बातचीत के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई और छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। दोनों देशों में स्वच्छ ऊर्जा को लेकर भी भागीदारी की शुरूआत की गई, जिसके तहत जापान इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी तथा स्वच्छ ईधन के क्षेत्र में भारत को सहयोग प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर वार्ता के बाद जापानी प्रधानमंत्री के साथ जारी बयान में कहा कि भारत-जापान भागीदारी में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है। यह प्रगति ऐसे समय में हुई जब दुनिया कोविड के दुष्प्रभावों से जूझ रही है और अभी भी रिकवरी में अड़चनें बनी हुई हैं तथा बदलती भू राजनीति ने नई चुनौतियां पैदा कर दी हैं। लेकिन यह सहभागिता सिर्फ दोनों देशों के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि इससे हिन्द-प्रशांत क्षेत्र समेत पूरे विश्व स्तर पर शांति एवं स्थायित्व को प्रोत्साहन मिलेगा।

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS