अब मोदी को किस मुंह से इंकार करूं

  • [By: Meerut Desk || 2024-02-09 16:59 IST
अब मोदी को किस मुंह से इंकार करूं

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एमएस स्वामीनाथन, चौधरी चरण सिंह और नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न देने की घोषणा की जा चुकी है। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जानेके ऐलान के तुरंत बाद ही आरएलडी के नेता जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री के ही पोस्ट को रीट्वीट किया। उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा- दिल जीत लिया। उनके इन तीन शब्दों से ही संकेत निकाला जा रहा है कि शायद लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और रालोद के बीच डील पक्की हो चुकी है। 

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद जयंत चौधरी मीडिया से रूबरू हुए। पत्रकारों ने जयंत चौधरी के मन को टटोलते हुए लोकदल के भाजपा के साथ गठबंधन से जुड़े सवाल पूछ लिए। इस पर जयंत चौधरी ने खुलकर अपने मन की बात जाहिर करते हुए कहा कि अब किस मुंह से मोदी को इनकार करुं। अब कोई कसर रह गई क्या। इसका श्रेय सबको जाना चाहिए। इससे पहले जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए उनके विजन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की मूल भावना को समझते हैं।  

ग़ौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा के बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। इस घोषणा से आरएलडी और बीजेपी के बीच चल रही गठबंधन की अटकलों को और हवा मिल गई।

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS