बिजली चोरी छिपाने को अवर अभियंता ओमप्रकाश ने ली 10 हजार की रिश्वत, वीडियो वायरल

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 12:48 IST
बिजली चोरी छिपाने को अवर अभियंता ओमप्रकाश ने ली 10 हजार की रिश्वत, वीडियो वायरल
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी की सख़्ती के बावजूद भ्रष्टचारी अधिकारी सुधर नहीं रहे है। बिजली चोरी का एक मामला रफा-दफा करने के लिए अवर अभियंता ने दस हजार की रिश्वत ली। अब इसका ऑडियो और वीडियो वायरल हो गया है। मुख्य अभियंता अनिल कुमार तिवारी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। दरअसल बिजली चोरी मामला रफा-दफा करने और नई लाइन का इस्टीमेट बनाने के लिए लेसा के एक अवर अभियंतार दस हजार रिश्वत लेने के आरोप में फंस गए। रिश्वत लेने का ऑडियो-वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। लेसा के चीफ इंजीनियर ने जांच के आदेश दिए हैं। आरोपी अवर अभियंता ओमप्रकाश ने इसे साजिश बताया है।
 
रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो आईआईएम रोड स्थित मुबारकपुर चौराहे पर आरके स्टेशनरी स्पोर्ट एंड गिफ्ट सेंटर के पास का बताया जा रहा है। ऑडियो भी वायरल हुआ है। इसमें बीकेटी डिवीजन के बौरामऊ के अवर अभियंता ओमप्रकाश उपभोक्ता से बिजली चोरी प्रकरण को रफा-दफा करने और बिजली लाइन के इस्टीमेट की फाइल आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। जबकि उपभोक्ता अवर अभियंता ओमप्रकाश से 15 हजार रुपए दो किस्तों में देने की बात कर रहा है। अवर अभियंता ओमप्रकाश 20 हजार रुपये की मांग पर अड़े है। कह रहे हैं कि कई स्टेप पर काम करना पड़ता है। यह पैसा एसडीओ, एक्सईएन और एसई तक जाता है। 20 हजार रुपये दिए बगैर काम नहीं हो पाएगा। उपभोक्ता 15 हजार रुपये से ज्यादा देने से मना कर रहा है। बीकेटी जेई बौरामऊ ओमप्रकाश ने कहा, 'बिजली लाइन के इस्टीमेट की फाइल आगे बढ़ाने के लिए उपभोक्ता के साथ बैठकर बात हुई थी। उन्हें नहीं पता था कि वीडियो, ऑडियो रिकार्ड किया जा रहा है। साजिश के तहत ब्लैकमेल करने के लिए ऑडियों, वीडियो बनाया गया और अब वायरल किया गया।'

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS