अवैध निर्माण पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोज़र, कई अवैध निर्माण पर लगाई सील

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 13:21 IST
अवैध निर्माण पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोज़र, कई अवैध निर्माण पर लगाई सील

मेरठ। विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को कई अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त कर दिए गए एवं कई अवैध स्थानों पर सील भी लगा दी गई। नूरनगर, सूर्यपुरम, शास्त्री कॉलोनी के निकट अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। एशियन एक्सप्रेस के संवाददाता से बात करते हुए विकास प्राधिकरण के  सचिव चंद्रपाल तिवारी ने बताया कि कमलानगर में अवर अवैध निर्माण पर सील लगाई गई। मवाना रोड पर एफआईटी इंस्टीट्यूशन के द्वितीय तल की छत बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाई जा रही थी, जिसे सील कर दिया गया। वहीं पास में ही वरुण भारद्वाज द्वारा तीन हजार वर्ग मीटर में मिट्टी का भराव करके अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसे भी बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS