भारी विरोध के बावजूद विकास प्राधिकरण ने 120 करोड़ की जमीन कराई क़ब्जामुक्त 

  • [By: Meerut Desk || 2024-07-13 16:43 IST

मेरठ। जब से आईएएस अभिषेक पांडेय ने मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का पद सम्हाला है तभी से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों, बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माणकार्य करने वालों और साथ ही साथ विभागीय भ्रष्टाचार करने वालों शामत ही आ गई है। बाबा का बुलडोज़र तेजी से अपना काम कर रहा है।

दरअसल 11 जुलाई को विकास प्राधिकरण ने अपनी लोहियानगर आवासीय योजना के अंतर्गत आने वाले बी-डी पॉकेट में व्यावसायिक भूखंडों की लगभग 20 हजार वर्गमीटर जमीन को क्षेत्रीय नेताओं और स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बीच कब्जामुक्त करा लिया। जमीन की कीमत करीब 120 करोड़ रुपये है। इस जमीन पर लोगों ने कई साल से कब्जाकर दुकान, गोदाम और फैक्टरी आदि बना रखे थे। लगभग 6 घंटे में 15 बुलडोजरों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई दुकानों, फैक्ट्री और गोदाम आदि को ध्वस्त कर जमीन को पूरी तरह से समतल कर दिया। वास्तव में यह सफल कार्यवाही विकास प्राधिकरण की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। 

मेरठ विकास प्राधिकरण बिछाएगा 400 करोड़ से सड़कों का जाल: अभिषेक पांडेय

मेरठ में हापुड़ रोड स्थित विकास प्राधिकरण की लोहियानगर आवासीय कॉलोनी है। इस लोहियानगर आवासीय योजना की बी-डी पॉकेट में 20 हजार वर्गमीटर जमीन पर मेडा ने व्यावसायिक भूखंड काटे थे। इस जमीन पर स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा करके पक्की दुकान, गैराज, गोदाम और फैक्ट्री आदि बना ली थी। विकास प्राधिकरण प्रशासन के कई बार कहने के बाद भी लोगों ने जमीन से कब्जा नहीं हटाया था। चेतावनी को हलके में लेने पर और जमीन से अवैध कब्ज़ा नहीं छोड़ने पर बुधवार को मेडा की टीम भारी पुलिस बल के साथ लोहियानगर पहुंची और क़ब्जामुक्ति की कार्रवाई शुरू की। स्थानीय लोगों और अवैध कब्जाधारियों ने मेडा के बुलडोजर और भारी पुलिस बल देखकर ध्वस्तीकरण का विरोध किया। 
सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ की कुलपति के ख़िलाफ़ ग़बन/भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट में जनहित याचिका

विकास प्राधिकरण के 15 बुलडोजर ने अपना काम शुरू कर दिया। और लगातार कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को ध्वस्त कर जमीन को समतल कर दिया। क़ब्जामुक्ति की इस बड़ी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे अधीक्षण अभियंता वीके सोनकर ने एशियन एक्सप्रेस संवाददाता को बताया कि विकास प्राधिकरण की 20 हजार वर्गमीटर जमीन पर लोगों ने कई साल से अवैध कब्जा कर रखा था। बुधवार को इस जमीन को खाली करा लिया गया। जमीन की वर्तमान कीमत करीब 120 करोड़ रुपये बताई गई है। 

मेरठ विकास प्राधिकरण की एक अन्य कॉलोनी गंगानगर योजना में भी एक आवंटी को कब्जा दिलाया गया। विकास प्राधिकरण के सचिव आनंद कुमार सिंह ने एशियन एक्सप्रेस संवाददाता को बताया कि गंगानगर आवासीय योजना के अंतर्गत व्यावसायिक भूखंड संख्या वी/सी 11 को भी कब्जामुक्त कराकर आवंटी को मौके पर ही कब्जा दिलाया गया।

कंकरखेड़ा की अवैध कॉलोनियों पर गरजा मेडा का बुलडोजर: मेरठ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को मेरठ महायोजना- 2031 के विस्तारित प्राधिकरण विकास सीमा क्षेत्रांतर्गत विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाया और कंकरखेड़ा क्षेत्र की दो अवैध कॉलोनियों को बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त कर दिया। मेडा के प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन अर्पित यादव ने बताया कि सरधना रोड पर बीएस एनक्लेव के बराबर में 7 हजार वर्गमीटर मेंबनाई जा रही अवैध कॉलोनी और बटजेवरा के निकट डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास करीब 4500 वर्गमीटर जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनी को मेडा टीम ने बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मेडा की प्रवर्तन टीम के अलावा कंकरखेड़ा थाना पुलिस साथ रही।

SEARCH

RELATED TOPICS