विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने दर्ज़न से ज्यादा अवैध कॉलोनियां ध्वस्त की

  • [By: PK Verma || 2024-03-03 16:12 IST
विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने दर्ज़न से ज्यादा अवैध कॉलोनियां ध्वस्त की

मेरठ। योगी सरकार की तमाम सख़्ती के बावजूद कई लोग अवैध कालोनियां काट रहे है जिससे सरकार को करोड़ो रूपये के राजस्व की हानि हो रही हैं। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की सख़्ती के चलते विभाग के बुल्डोज़र ने एक दर्ज़न से अधिक अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को 12 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। जिसके चलते अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा है। दरअसल मेरठ महानगर महायोजना 2031 को लेकर किए गए विस्तारीकरण के तहत लावड़ कस्बे को मेडा में शामिल कर लिया गया है। शुक्रवार को विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी व अवर अभियंता के नेतृत्व में चार जेसीबी की सहायता से मसूरी से लेकर लावड़ कस्बे तक 12 से अधिक कच्ची कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण किया गया। यह कार्रवाई दिनभर लोगों में चर्चा का विषय बनी रही। 

विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी प्रतीक यादव, अवर अभियंता मनोज सिसौदिया के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को सबसे पहले लावड़-मसूरी मार्ग पर पहुंची। टीम अपने साथ चार जेसीबी व पुलिस बल को लेकर पहुंची। जेसीबी ने लावड़-मसूरी मार्ग पर पांच कच्ची कॉलोनियों को ध्वस्त किया। बुलडोज़र आता देखकर अवैध कालोनी काटने वाले बिल्डर वहां से भाग गए। इसके बाद विकास प्राधिकरण की टीम मीठेपुर मार्ग पर पहुंची और यहां दो कॉलोनियों को ध्वस्त किया। टीम की कार्रवाई के दौरान मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और उनके जहन में तमाम सवाल उठने लगे। कई लोगों ने विकास प्राधिकरण की टीम से सवाल किए और पूछा कि क्या बने हुए मकान भी ध्वस्त किए जाएंगे, जिस पर जोनल अधिकारी ने उन्हें बताया कि बने हुए मकानों को नहीं छेड़ा जाएगा।उन्होंने बताया कि जो कच्ची कॉलोनियां बिना नक्शा स्वीकृत कराए विकसित की जा रही है, उन पर कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस कॉलोनी में वहीं मकान व प्लॉट खरीदे, जो विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है। इसके बाद टीम समसपुर मार्ग पर पहुंची। विकास प्राधिकरण की टीम ने यहां विकसित की जा रही पांच कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यह कॉलोनी अमीक, अनीस, अमित, अंशुल, मनोज, बाबू रिजवी काट रहे थे।

TAGS

# #MDA

SEARCH

RELATED TOPICS