मेरठ विकास प्राधिकरण सोता रहा और शारदा रोड पर आवासीय भूखंड सं. 274 पर सील तोड़कर तैयार हो गया तीन मंजिला शोरूम 

  • [By: Meerut Desk || 2025-02-17 17:02 IST
मेरठ विकास प्राधिकरण सोता रहा और शारदा रोड पर आवासीय भूखंड सं. 274 पर सील तोड़कर तैयार हो गया तीन मंजिला शोरूम 

मेरठ। ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र में शारदा रोड पर सिंघल बर्तन वालों के सामने और खुराना गारमेंट्स के बराबर में आवासीय भूखंड संख्या 274 पर एक अवैध निर्माण का कार्य चल रहा है। विकास प्राधिकरण के अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे है। विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। दरअसल इन दिनों जनपद में अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनी का धंधा बड़े जोर शोर से चल रहा है। मेरठ विकास प्राधिकरण समय समय पर इन अवैध निर्माणों पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण का कार्य करता रहा है। लेकिन इसके बावजूद जनपद में भूमाफिया बेखौफ़ है। कई अवैध निर्माण संचालक विकास प्राधिकरण द्वारा कारन बताओ नोटिस और अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही होने के बावजूद बदस्तूर अवैध निर्माण करा रहे है। भूमाफिया ने सील की परवाह नहीं करते हुए सील तोड़कर आवासीय भूखंड पर शोरूम का निर्माण कार्य जारी रखा और तीन मंजिला शोरूम खड़ा कर दिया।

यह बड़ी ख़बर भी पढ़ें: बेख़ौफ़ भूमाफिया: शारदा रोड, ब्रह्मपुरी मेरठ पर विकास प्राधिकरण की सील के बावजूद आवासीय भूखंड सं. 274 पर अवैध निर्माण जारी

शारदा रोड स्थित भूखंड संख्या 274 पर सीलिंग के बावजूद अवैध निर्माण जारी: ब्रह्मपुरी की शारदा रोड पर स्थित सिंघल बर्तन वालों के सामने स्थित भूखंड संख्या 274 पर इन दिनों शोरूम बनाने के लिए अवैध निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जानकारी के अनुसार दो मंजिल पर पिलर और दिवार बनाकर लिंटर डल चुका है। तीसरे मंजिल की तैयारी है। जब इस अवैध निर्माण की शिकायत मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) में की गई तो 3 दिसंबर 2024 को विकास प्राधिकरण द्वारा इस भूखंड से मालिक आर्यन रस्तोगी पुत्र अनुराग रस्तोगी के नाम कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। लेकिन सरकारी नियम कायदों को ठेंगा दिखाते हुए भूखंड मालिकों ने अवैध निर्माण का कार्य जारी रखा और पिलर खड़े कर लिंटर भी डाल दिया। 

विकास प्राधिकरण ने लगाई अवैध निर्माण पर सील: जब भूखंड संख्या 274 पर अवैध निर्माण का कार्य नहीं रोका गया तो विकास प्राधिकरण ने 9 दिसंबर 2024 को उक्त भूखंड संख्या पर कड़ी कार्यवाई करते हुए सील लगा दी। और सीलिंग के आदेश की प्रति उक्त भवन पर चस्पा कर दी। विकास प्राधिकरण की इस कार्यवाही के बावजूद अवैध निर्माण कर्ता नहीं रुके और निर्माणधीन भवन पर हरा कपडा डालकर अवैध निर्माण कार्य करते रहे। 

मेडा द्वारा लगाई गई सील तोड़कर खड़ा कर दिया तीन मंजिला शोरूम: 9 दिसंबर 2024 को आवासीय भूखंड संख्या 274 पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने कड़ी कार्यवाही करते हुए इस निर्माणधीन भवन पर सील लगा दी थी। लेकिन भूमाफिया ने सील की परवाह नहीं करते हुए सील तोड़कर आवासीय भूखंड पर शोरूम का निर्माण कार्य जारी रखा और तीन मंजिला शोरूम खड़ा कर दिया। मेरठ विकास प्राधिकरण सोता रहा और आवासीय भूखंड पर शोरूम का भवन परवान चढ़ता गया। 

यह बड़ी ख़बर भी पढ़ें: माधवपुरम में आवासीय भूखंडों में खुली दुकानें 15 दिनों में बंद नहीं हुई तो निरस्त होगा आवंटन

SEARCH

RELATED TOPICS