बुजुर्ग दंपत्ति से लूट करने वाले बदमाशों को मेरठ पुलिस ने माल समेत दबोचा

  • [By: Meerut Desk || 2024-07-02 15:49 IST

मेरठ। पुलिस ने 27 जून को श्री चन्द्रमोहन गोयल पुत्र स्व0 प्रहलाद सिंह निवासी एफ-44 शास्त्रीनगर थाना नौचंदी जनपद मेरठ के घर में घुसकर बन्धक बनाकर की गयी लूट (थाना नौचंदी पर मु0अ0स0- 197/2024 धारा 452/342/392 भादवि बनाम अज्ञात) का अनावरण कर दिया है। पुलिस ने आरोपी गौरव एवं अभिषेक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से लूट की घटना का माल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गौरव व अभिषेक शर्मा ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। 

अपराध करने का तरीका: गिरफ्तार किये गये अपराधियों से पूछताछ की गयी तो अपराधियों ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए अभियुक्त गौरव ने बताया कि मेरे द्वार शेयर मार्केट में काफी पैसा लगाया गया जिसमे मुझे काफी नुकसान हो गया जिस कारण मुझे पैसो की काफी आवश्यकता थी । मेरी बहन मेरठ में चन्द्रमोहन गोयल के घर पर नर्सिंग असिस्टेंट का कार्य पिछले 02 वर्षो से करती है बहन से मिलने के लिये करीब 8-9 महिने पहले मैं चन्द्रमोहन के घर पर भी गया था वहा मैने देखा था कि घर पर काफी पैसे आदि रखे रहते है तभी मैने घटना करने की योजना बना ली थी । सही मौके की तलाश में था । घटना वाले दिन जब मुझे पता चला कि मेरी बहन व घर की मेड (नौकरानी) अपनी दवाई लेने के लिये बाहर गये हुए है तो मैने अपने दोस्त अभिषेक को फोन करके बागपत बस स्टैण्ड पर बुला लिया अभिषेक को मैने पहले से ही घटना में शामिल कर लिया था । बागपत अड्डे पंहुचकर मैने और अभिषेक ने हेलमैट और कपडे से मुंह बांधकर बाईक की नम्बर प्लेट को टैम्पर्ड किया और गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू के जरिये घर तक जाने का रास्ता लगाया चूंकि घर मैने पहले देख रखा था इसलिये वंहा पहुँचकर मैंने घर को पहचान लिया । अभिषेक ने काम के बहाने से दरवाजा खुलवाया था फिर हम दोनो ने चाकू की सहायता से घर मे उपस्थित तीनो लोगो को कमरे में बन्द कर दिया था और हम लोगो ने अलमारी खोलकर 02 लाख रुपये लूट लिये थे और वंहा से बाईक से फरार हो गये ।  
गिरफ्तार अपराधियों का विवरण:
1.गौरव कुमार पुत्र तेजपाल निवासी म0नं0-52 निकट शिव मन्दिर ढोढरा थाना बडौत जिला बागपत उम्र करीब 24 वर्ष ।
2.अभिषेक शर्मा पुत्र दीपक कुमार निवासी- झिझाना रोड गंगन बिहार थाना कोतवाली शहर जनपद शामली उम्र करीब 22 वर्ष ।
बरामदगी का विवरणः
1.72,000/- रुपये नगद ।
2.लूट के पैसो से खरीदा गया एक अदद मोबाइल (आई-फोन एप्पल) ।
3.घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पेलण्डर रंग काला रजिस्ट्रेशन नं0- UP 17 E 2337 ।
4.घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल । 
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गौरव व अभिषेक शर्माः-
1.मु0अ0सं0-197/2024 धारा 452/342/392 भादवि0 थाना नौचंदी जनपद मेरठ ।  

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
स्वॉट टीमः- निरी0 अरुण कुमार (प्रभारी स्वॉट टीम), उ0नि0 अतुल कुमार, है0का0 1125 विजय सिंह, है0का0 781 प्रताप सिंह, है0का0 1226 आकाश चौधरी, है0का0 634 दीपक कुमार, है0का0 1553 मनजीत सिंह, का0 2410 मनोज शर्मा, का0 2504 बब्लू चावडा, का0 2936 विशाल सोंलकी, का0 250 गौरव कुमार , का0 3031 उपेन्द्र राठी, का0 2736 अनुज कुमार, का0 314 गोविन्द सिंह, का0 1731 दीपक शर्मा 
थाना नौचंदी टीमः निरी0 महेश राठौर (प्रभारी निरीक्षक नौचंदी), उ0नि0 हरि सिंह, का0 3113 सौरभ शर्मा, का0 3105 दुष्यन्त ।

SEARCH

RELATED TOPICS